img-fluid

रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के वादे पर क्या बोले ट्रंप, जानें

February 10, 2025

वाशिंगटन. अमेरिकी (American) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा कि रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध (war) को रोकने के लिए हमने अपनी बातचीत तेज कर दी है. ट्रंप ने दावा किया है कि दोनों पक्ष रूस-यूक्रेन उनके संपर्क में हैं. हालांकि, उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.

एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति दोनों व्यक्ति उनके संपर्क में थे. अगर ऐसा होता है तो ये 2022 की शुरुआत के बाद पुतिन और किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पहली आधिकारिक रूप से बातचीत होगी.


‘मेरी बातचीत हुई है…’
जब उनसे पूछा गया कि क्या पुतिन के 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनने के बाद से या उससे पहले उनकी बातचीत हुई है तो ट्रंप ने कहा, ‘मेरी बातचीत हुई है. मान लीजिए कि मैंने बातचीत की है… मुझे और भी बहुत-सी बातचीत होने की उम्मीद है. हमें उस लड़ाई को खत्म करना है.’

‘हम दोनों पक्षों से कर रहे हैं बात’
ट्रंप ने कहा, ‘अगर हम बात कर रहे हैं तो मैं आपको बातचीत के बारे में नहीं बताना चाहता. मुझे विश्वास है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना चाहते हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका रूस और यूक्रेन के संपर्क में है. हम दोनों पक्षों से बात कर रहे हैं.’

ट्रंप ने युद्ध खत्म करने का वादा किया है लेकिन अभी तक सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया है कि वह ऐसा कैसे करेंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ शुक्रवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह न कहना बेहतर होगा कि उन्होंने और पुतिन ने कितनी बार बात की है और यह खुलासा नहीं किया कि नई बातचीत कब हुई थी.

बातचीत के कई चैनल उभर रहे हैं: क्रेमलिन प्रवक्ता
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने TASS राज्य समाचार एजेंसी को बताया कि ‘बातचीत के कई अलग-अलग चैनल (कम्युनिकेशन) उभर रहे हैं.’ TASS द्वारा टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर पेसकोव ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से शायद कुछ नहीं जानता, कुछ से अनजान हो सकता हूं. इसलिए इस मामले में मैं न तो इसकी पुष्टि कर सकता हूं और न ही इनकार कर सकता हूं.’

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से भी दोनों देशों के बीच कम्युनिकेशन के बारे में पूछे जाने पर विस्तार से बताने से इनकार कर दिया. वाल्ट्ज ने एनबीसी न्यूज पर कहा, ‘निश्चित रूप से बहुत सारी संवेदनशील बातचीत चल रही है.’

Share:

  • Repo दर में कटौती के बाद होम लोन की EMI चुका रहे लोगों को ब्याज दरें घटने की उम्मीद

    Mon Feb 10 , 2025
    नई दिल्ली। रेपो दर (Repo Rate) मे करीब पांच साल में पहली बार कटौती के बाद होम लोन (Home Loan) की मासिक किस्त (ईएमआई) (Monthly Installment (EMI) चुका रहे लोग ब्याज दरें घटने की उम्मीद (Interest rates decline expected) कर सकते हैं। फ्लोटिंग दर पर होम लोन लेने वालों को रेपो दर में कटौती का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved