img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से विदेश दौरे पेरिस से वॉशिंगटन तक ये है पूरा शेड्यूल

February 10, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की आज से फ्रांस (France) और अमेरिका (America) की बहुतप्रतीक्षित यात्रा शुरू होने जा रही है. पीएम मोदी रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से इन दोनों देशों की यात्रा कर रहे हैं.

पीएम मोदी दो देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत आज फ्रांस में होंगे. वह 10 फरवरी से 12 फरवरी तक पेरिस में रहेंगे. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.


प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवीर को पेरिस पहुंचेंगे और शाम में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे. इस डिनर में कई बड़ी तकनीकी कंपनियों के सीईओ भी शामिल होंगे. पीएम मोदी अगले दिन यानी 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट की सहअध्यक्षता करेंगे.

पीएम मोदी के पेरिस दौरे को लेकर पिछले हफ्ते विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि हमें इस समिट में कई घोषणाओं की उम्मीद है. हमारी ऐसी एआई एप्लिकेशन में रुचि है, जो इस्तेमाल करने में सुरक्षित और भरोसेमंद हो. इस दौरान पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस के सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा 12 फरवरी से होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के बाद सीधे अमेरिका पहुंचेंगे. उनका अमेरिकी दौरा दो दिनों का होगा, जहां वह 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे. इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. वह कई बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरे ऐसे समय में हो रहा है, जब हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया.

पीएम मोदी और ट्रंप की होगी ये आठवीं मुलाकात
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी. दूसरी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हुई थी. तीसरी मुलाकात जापान के ओसाका मं 28 जून 2019 को, चौथी मुलाकात फ्रांस में 26 अगस्त 2019 को, पांचवीं मुलाकात 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुई थी. दोनों नेताओं की छठी मुलाकात 24 सितंबर 2019 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में जबकि सातवीं मुलाकात 24-25 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में हुई थी.

Share:

  • 20 बीघा जमीन के लिए 'खूनी खेल', भाई ने बहन और भांजी को मारी गोली

    Mon Feb 10 , 2025
    इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में पूर्व डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर के बेटे ने बहन और भांजी की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या कर दी. रिटायर्ड डिप्टी सीएमओ लव कुश चौहान ने बताया कि सभी लोग घर के अंदर थे. इसी दौरान बेटा हर्षवर्धन घर में घुस आया और बेटी और नातिन के ऊपर उसने गोली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved