
इन्दौर। शहर (Indore) में नशे (drugs) का कारोबार (Business) तेजी से फल-फूल रहा है और पुलिस (Police) लगातार उन पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन देखने में आ रहा है कि पुलिस के मुखबिर ही शहर में नशा बेच रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में वीडियो वायरल (Video viral) होने पर विजयनगर थाने के दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच शुरू की गई है। उनका तस्कर के साथ फोटो वायरल हुआ था।
शहर के लगभग हर कोने में नशे का कारोबार चल रहा है। क्राइम ब्रांच और पुलिस जहां पिछले साल सौ से अधिक पैडलरों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं अब देखने में आ रहा है कि पुलिस के मुखबिर ही शहर में नशा बेच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि ये मुखबिर आधा माल खुद रख लेते हैं और एक को पकड़वा देते हैं। इसके बाद बचा हुआ माल मुखबिरी की आड़ में शहर में बेच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच और थाने के एक दर्जन से अधिक मुखबिर शहर में नशा बेच रहे हैं। कई बार पुलिस की अलग-अलग टीमें दूसरी टीम के मुखबिर पकड़ लेती हैं, जिसके चलते उनके बीच विवाद की स्थिति बन जाती है। क्राइम ब्रांच में भी टीमें एक-दूसरे के मुखबिर पकड़ रही हैं। दो दिन पहले ही विजयनगर थाने के दो जवान कुलदीप और नीलेश का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ये दोनों एक तस्कर आमिर गौरी के साथ गलेे मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद दोनों को लाइन भेजा गया है और जांच की जा रही है। आमिर को कुछ दिन पहले ही क्राइम ब्रांच ने 40 लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। बताते हैं कि वह विजयनगर थाने का मुखबिर था। ऐसे कुछ और मामले भी सामने आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved