
1. तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादी में चर्बी मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 4 गिरफ्तार
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Central Bureau of Investigation.- CBI) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Temple) में श्रद्धालुओं को प्रसाद (Prasad Devotees) के रूप में दिए जाने वाले तिरुपति लड्डुओं (Tirupati laddus) में कथित मिलावट के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशकों विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी के अपूर्व चावड़ा और एआर डेयरी के राजू राजशेखरन के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने रविवार देर रात कहा, ‘चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो व्यक्ति (बिपिन जैन और पोमी जैन) भोले बाबा डेयरी से हैं, अपूर्व चावड़ा ‘वैष्णवी डेयरी’ और (राजू) राजशेखरन ‘एआर डेयरी’ से जुड़े हैं।’ सूत्रों के अनुसार, एसआईटी जांच में घी आपूर्ति के हर चरण में गड़बड़ियां होने का पता चला है, जिसके कारण गिरफ्तारियां की गईं।
2. कोलकाता के झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, 200 लोग बेघर, एक बुजुर्ग की जलकर मौत
कोलकाता (Kolkata) के नारकेलडांगा इलाके (Narkeldanga area) में शनिवार रात भीषण आग (Fire) लगने से करीब 30 झुग्गियां (Slums) जलकर खाक हो गईं. इस हादसे में 65 साल के हबीबुल्लाह (Habibullah) की जलकर मौत हो गई, जबकि लगभग 200 लोग बेघर हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार रात करीब 10 बजे झुग्गियों में आग लगने की खबर मिली. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
3. चंद्रयान-3 जिस शिव शक्ति प्वाइंट पर हुआ लैंड, उसे लेकर वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा
भारत का चंद्रयान-3 (India’s Chandrayaan-3)स्पेसक्राफ्ट (Spacecraft)साल 2023 में चंद्रमा के शिव शक्ति प्वाइंट पर लैंड (Land at Shiv Shakti Point)हुआ था। अब वैज्ञानिकों(Scientists) का कहना है कि चांद के दक्षिणी पोल की यह सतह करीब 3.7 बिलियन (3 अरब से ज्यादा) साल पुरानी है। स्टडी के दौरान हाई-रिजोल्यूशन वाले रिमोट सेंसिंग डेटासेट्स की मदद ली गई। इसमें वैज्ञानिकों की एक टीम लगी हुई थी जिसमें बेंगलुरु स्थित इसरो के इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स सिस्टम सेंटर, अहमदाबाद स्थित फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी और चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स शामिल थे। इन लोगों ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग साइट यानी शिव शक्ति प्वाइंट का मैप तैयार किया।
प्रधानमंत्री (Prime Minister ) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बोर्ड परीक्षा (Board Exams) 2025 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha) के माध्यम से संवाद कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि किताबी कीड़ा नहीं बनना चाहिए लेकिन ज्ञान प्राप्त करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए. पीएम ने आगे कहा कि दिन में 24 घंटे होते हैं और हर किसी को 24 घंटे ही मिलते हैं. इसी समय में से कोई बहुत अच्छा काम कर रहा है और कोई अपना समय बर्बाद कर रहा है. इसका एक ही कारण है टाइम को सही से मैनेज न करना. उनलोगों को नहीं पता है कि समय का उपयोग कैसे करना चाहिए. सबसे पहले समय पर सोचना है कि मैं अपने समय का अच्छा उपयोग कैसे करूं. कागज पर अपना टाइम टेबल लिख लीजिए और इसको फॉलो कीजिए कि कल ये काम करने हैं और अगले दिन फिर मार्क कीजिए कि काम हुआ या नहीं.
5. सोनिया गांधी ने जल्द से जल्द जनगणना कराने की मांग की, कहा- खाद्य सुरक्षा सभी का मौलिक अधिकार
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में करीब 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित हो रहे हैं। राज्यसभा में अपने पहले शून्यकाल संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों की पहचान2011 की जनगणना के आधार पर की जा रही है, जबकि देश की जनसंख्या अब काफी बढ़ चुकी है। सोनिया गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार की तरफ से 2013 में लागू किया गया यह कानून देश के 140 करोड़ लोगों की भोजन और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम था। कोविड-19 संकट के दौरान भी इस कानून ने लाखों गरीब परिवारों को भुखमरी से बचाया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) ने एक बार फिर से टैरिफ को लेकर एक नई घोषणा की है, जिससे भारत समेत कई देशों पर प्रभाव पड़ सकता है. ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू करेंगे, जो मौजूदा टैरिफ के अलावा होगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह पारस्परिक टैरिफ की भी घोषणा करेंगे, जो कि अमेरिकी उत्पादों पर अन्य देशों द्वारा लगाए गए शुल्क के बराबर होगा. भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में स्टील और एल्यूमिनियम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. वित्त वर्ष 2023 में भारत ने अमेरिका को 4 अरब डॉलर का स्टील और 1.1 अरब डॉलर का एल्यूमिनियम निर्यात किया था. जनवरी 2024 में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत 336,000 टन स्टील और एल्यूमिनियम के व्यापार पर कोई टैरिफ नहीं लगाया गया था.
7. धार में यूनियन कार्बाइड के कचरे के विरोध में निकाली गई टॉर्च रैली, लोगों को सता रहा इस बात का डर
मध्य प्रदेश के धार जिले (Dhar district of Madhya Pradesh) में रविवार (9 फरवरी) को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने टॉर्च रैली निकाली. यह टॉर्च रैली पिथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के निपटान के खिलाफ निकाली गई थी. प्रदर्शनकारियों ने 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे के निस्तारण का विरोध करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य पर काफी गंभीर असर पड़ सकता है और इलाके में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. उनका कहना है कि यह कचरा भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा है, जिसमें 2-3 दिसंबर 1984 की रात जहरीली गैस रिसाव से 5,479 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बीमार हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा है कि पिथमपुर पहले से ही एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां प्रदूषण की समस्या आम दिनों में भी बनी रहती है.
8. ममता कुलकर्णी ने दिया किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, बोलीं- ‘साध्वी थी और रहूंगी’
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा की. ममता कुलकर्णी ने कहा कि आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं. मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी. उन्होंने कहा, “महामंडलेश्वर का मुझे जो सम्मान दिया गया था वो लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया. मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं. मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं है. मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई. मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की. उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है. मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने देन की बात है तो मैंने करोड़ो रुपये नहीं दिए हैं.”
9. प्रयागराज की सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब, कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें
महाकुंभ (Maha Kumbh) में और प्रयागराज (Prayagraj) जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है. सड़क से लेकर ट्रेन तक भक्तों का रेला है. हालत ये है कि दूसरे शहरों से भी भारी भीड़ लगातार चली आ रही है. यूपी के कई शहरों से लेकर मध्य प्रदेश तक लोगों की भारी भीड़ स्टेशनों पर जमा है. भीड़ को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को प्रयागराज भेजा गया है. हवाई जहाज का किराया कम होकर भी इतना है कि सब उसका खर्च उठा नहीं सकते. सड़क मार्ग की हालत ये है कि प्रयागराज शहर से लेकर वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ और रीवा हाइवे समेत 7 एंट्री पॉइंट्स पर रविवार को 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
10. ग्वाटेमाला में बड़ा हादसा, खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 30 लोगों की मौत
ग्वाटेमाला (Guatemala) में एक तेज रफ्तार बस खाई में जा गिरी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम (local police team) मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved