img-fluid

पेरिस : एलिसी पैलेस में मैक्रों ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत, AI एक्शन समिट में लेंगे हिस्सा

February 11, 2025

नई दिल्ली. फ्रांस (France) के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रॉन (Emmanuel Macron) ने एलिसी (Elysee) पैलेस में डिनर के लिए पहुंचने पर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का गर्मजोशी से स्वागत किया और चर्चा में शामिल होने से पहले दोनों नेताओं ने खुलकर बातचीत की. दोनों नेता की ये बातचीत भारत और फ्रंस के मजबूत रिश्तों पर भी प्रकाश डालती है, जिसमें प्रमुख मुद्दों के एजेंडे में रहने की उम्मीद है. डिनर पर पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की.

पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर पेरिस पहुंचे हैं, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे.



पीएम ने मैक्रों से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीरें साझा कर पीएम ने लिखा, ‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई.’

पीएम मोदी जब पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे तो उस दौरान हल्की बारिश हो रही थी. इसके बावजूद भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. उन्होंने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया और पीएम की एक झलक पाने के लिए पेरिस की सड़कों पर इंतजार करते दिखे तो पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया. पीएम लोगों के बीच गए और इस जोरदार स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों का आभार जताया है.

पीएम ने जताया आभार
पीएम ने भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, पेरिस में एक यादगार स्वागत! सर्द मौसम ने भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोक सका. हमारे प्रवासी भारतीयों के प्रति मैं आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों के लिए हमें उन पर गर्व है!

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पेरिस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ग्लोबल गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना है, ताकि दुनिया भर के यूजर्स के लिए सुरक्षित और पारदर्शी एआई सुनिश्चित करते हुए एआई को अधिक समावेशी बनाया जा सके. यह एआई के संयुक्त रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने पर भी फोकस करता है.

ये समिट ऐसे वक्त में हो रही है जब चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने अपनी लो-कॉस्ट वाले और सटीक एआई उत्पाद का अनावरण किया है, जो अपने अमेरिकी समकक्ष ओपन एआई के चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे रहा है. पेरिस पहुंचने के बाद फ्रांस के आर्म्ड फोर्सेज मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्न ने PM मोदी का स्वागत किया.

एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि भारत द्वारा एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने से चीन को यह संकेत भी मिलता है कि अन्य पहलों के अलावा एआई के लोकतंत्रीकरण के मामले में खेल के नियमों को आकार देने में वह भी एक महत्वपूर्ण हितधारक है. राष्ट्रपति मैक्रों शाम को एलीसी पैलेस में प्रौद्योगिकी कंपनियों के CEO के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी भी करेंगे.

भारत -फ्रांस CEO फोरम को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से 12 फरवरी तक फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसके बाद भारत -फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे. अपने संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी मार्सिले में माजर्गेस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा करेंगे और प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. दोनों नेता मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे.

फ्रांस के बाद अमेरिका जाएंगे पीएम
वहीं, पीएम मोदी ने पेरिस के लिए रवाना होने से पहले बताया कि वह फ्रांस की यात्रा पूरी होने के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ये राष्ट्रपति ट्रंप के नए कार्यकाल के दौरान हमारी पहली मुलाकात होगी. हालांकि, हमारे पिछले सहयोग ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं. मेरे पास उनके पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका व्यापक ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी बनाने की यादें हैं.’

Share:

  • केंद्रीय मंत्री बोले, भारत सभी स्रोतों से ऊर्जा खरीदने के लिए तैयार, 2026 में घटेंगी गैस की कीमतें

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) सभी स्रोतों से न्यूनतम दरों पर ऊर्जा आयात (Energy imports) के लिए तैयार है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि घरेलू तेल विपणन कंपनियां (Domestic Oil Marketing Companies) अधिक गैस की तलाश कर रही हैं, जिसकी लागत 2026 में कम होने की उम्मीद है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved