Shahrukh Khanमुंबई। हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दावा किया है कि बॉलीवुड के लोग चाहते थे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फेल हो जाएं। उन्होंने ये बात हाल ही में दिए इंटरव्यू में कही है। याद दिला दें, साल 2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रावन’ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। अनुभव सिन्हा ने ये दावा करने के पीछे की पूरी कहानी भी बताई है।
क्या बोले अनुभव सिन्हा?
‘मेरा दिल टूट गया’
अनुभव ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त जिस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था वो ये थी बॉलीवुड के लोग चुप क्यों हैं। अनुभव बोले, “कुछ लोग थे जो चाहते थे कि शाहरुख खान फेल हो जाएं। मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से हूं कि मैं इसे महसूस कर सकता हूं। जब शाहरुख ने आखिरकार इस बात को माना कि फिल्म फ्लॉप हो गई है तब मेरा दिल टूट गया। मुझे लगा कि मैंने फिल्म और उनके भरोसे को तोड़ दिया। मैं उन्हें ऐसी फिल्म नहीं दे पाया जिस पर उन्हें गर्व हो सके।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved