
इटावा: यूपी के इटावा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. इटावा में वेलेंटाइन डे सप्ताह के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ता बनकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने प्रेमी युगल समझकर परीक्षा देकर लौट रहे भाई बहन को पीट दिया. स्थानीय लोगों ने घेरकर पीटने के बाद तीन युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और दोनों के भाई बहन होने की बात सामने आई.
पुलिस ने बताया कि घटना सरैया चुंगी क्षेत्र के थाना सिविल लाइन की घटना बताई जा रही है. इलाके में कंपटीशन की परीक्षा देने आए सैफई क्षेत्र के रहने वाले भाई-बहन थे. ऐसे में कुछ युवकों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता बनते हुए दोनों को बीच सड़क पर रोककर अभद्रता की साथ ही मारपीट की. पुलिस ने पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर तीन नामजद युवकों समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सरैया चुंगी के पास बीते रविवार को कुछ युवकों ने खुद को बजरंग दल कार्यकर्ता बताकर अपने भाई के साथ सैफई से लुहन्ना चौराहा स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में टेस्ट देकर लौट रही युवती और उसके भाई को प्रेमी जोड़ा समझकर बीच सड़क पर रोक लिया. युवकों ने दोनों के साथ अभद्रता करते हुए डंडे से पीट दिया. ऐसे में जब युवती के भाई ने विरोध किया तो उन युवकों ने उसे भी पीटा. पुलिस ने बताया कि यह नजारा जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उनसे भी अभद्रता.
लोग आक्रोशित हो गए और अभद्रता करने वाले युवकों को घेरकर पीटना शुरु कर दिया. इस बीच आधा दर्जन युवक मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन तीन युवकों को लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और तीन नामजद को डायल-112 पर सूचना देकर सिविल लाइन थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पीड़ित युवती ने अपने भाई एवं अन्य परिजनों को बुलाकर थाना सिविल लाइन में बजरंग दल कार्यकर्ता बनकर उसके साथ अभद्रता और मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर भी दी हैं.
प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे सरैया चुंगी के पास परीक्षा देकर लौट रहे युवक-युवती से मारपीट और अभद्रता होने की सूचना डायल-112 के जरिए मिली थी, जिस पर तीन लोगों को मौके से पकड़ा गया है. हालांकि आधा दर्जन लोग भाग गए थे. पीड़िता की ओर से तहरीर मिली है। जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा जाएगा. पिता के तहरीर पर छात्रा ने पुलिस से ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की अपील भी दर्ज की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved