
देवास: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उर्दू (Urdu) नाम वाले गांवों (Village) के नाम बदलने का मामला अभी थमा नहीं है. अब प्रदेश सरकार की देवास जिले (Dewas District) के 54 गांवों के नाम बदलने की योजना है. बीजेपी नेताओं की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने नाम बदलने की मांग को हरी झंडी दे दी है. उर्दू नाम वाले जिन गावों के नाम बदले जाएंगे वो देवास जिले की अलग-अलग तहसील में स्थित हैं.
देवास जिले के गांवों के नाम बदलने की योजना का खुलासा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीपल रावा में एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के तहत एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के खाते में राशि जमा करने के लिए देवास पहुंचे थे.
देवास जिले के मुरादपुर को मुरलीपुरा, हैदरपुर को हीरापुर, शमशाबाद को श्यामपुर, आमला ताज को आमला सिरमौर, हाजीपुर को हर्षपुर, रांडीपुरा को रानीपुर, इस्माइल खेड़ी को ईश्वर किए जाने की मांग की गई. इसके अलावा, जलालखेड़ी को शिवगढ़, मोची खेड़ी को मोहनपुर, इस्लामनगर को ईश्वर नगर, घटिया गयासुर को देवधाम घटिया, पीर पाडल्या को पवन पाडल्या, चांदगढ़ को चंद्रगढ़, खोन पूर पिपलिया को फॉर्म पिपलिया, मोहम्मदपुर को मोहनपुर, अजीज खेड़ा को अजीत खेड़ा, आजमपुर को अवधपुरी, अलीपुर को रामपुर, बापचा नायता को वापचा पुरा किए जाने की मांग उठाई.
इसके अलावा, नबीपुर को नयापुरा, मिर्जापुर को मीरपुर, अकबरपुर को अंबिकापुर, सालम खेड़ी को सावन खेड़ी, निजामडी को नीमखेड़ी, फतेहपुर खेड़ा को विजयपुर खेड़ा, फतेहपुर को विजयपुर, कल्लू खेड़ी को कालू खेड़ी, मोहम्मद खेड़ा को मोहन खेड़ा, निपानिया हूर को निपानिया हर, मोहम्मदपुर को गंगानगर, मिर्जापुर को मीरा नगर, नसीराबाद को द्वारकापुरी, रसूलपुर को रामपुर किए जाने का सीएम को बीजेपी नेताओं ने दिया है.
वहीं इस्लाम खेड़ी को ईश्वरपुर, पिपलिया जान को खेड़ा पिपलिया, मौला को मोहनपुर, मिर्जापुर को मीरापुर, संदलपुर को चंदनपुर, सलामतपुर को श्रीरामपुर, सिकंदर खेड़ी को शिव खेड़ी, दावत को देवनगर, कांटा फोड़ को कांता फोड़ किए जाने की मांग की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved