img-fluid

इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल है – राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

February 11, 2025


नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Rajya Sabha MP Kapil Sibbal) ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का भविष्य (India Block’s Future) बहुत उज्ज्वल है (Is Very Bright) ।


दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी गठबंधन की राजनीति करेगी या फिर अकेले चलने का फैसला लेगी? कपिल सिब्बल ने कहा तारिक अनवर को यह सवाल उस समय उठाना चाहिए था जब केजरीवाल अपने प्रत्याशी हरियाणा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में खड़े कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। शरद पवार ने कहा था कि यह एक राष्ट्रीय गठबंधन है और राष्ट्रीय चुनावों में इसका महत्व बरकरार रहता है, लेकिन प्रदेश स्तर के चुनावों में, कोई राष्ट्रीय गठबंधन नहीं होता। तारिक अनवर ने जो तारीख बताई है उसमें कुछ सच्चाई है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें यह सवाल उस समय उठाना चाहिए था जब केजरीवाल अपने प्रत्याशी हरियाणा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में खड़े कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “उस समय जब वे खुद प्रत्याशी उतार रहे थे, तब इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए थी। मेरा तारिक अनवर से अच्छा संबंध है और मैंने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। फिर भी, इंडी गठबंधन के महत्वपूर्ण सहयोगी में टीएमसी भी है और ममता बनर्जी ने कहा है कि वे बंगाल का चुनाव अकेले लड़ेंगी। इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। ये सभी जिम्मेदार और अनुभवी नेता हैं, वे आपस में बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे।”

बता दें कि तारिक अनवर ने पार्टी संगठन के प्रति भी अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कटिहार के सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे। साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन भी जरूरी हो गया है।”

Share:

  • तीन नए आपराधिक कानून हरियाणा में जल्द शत-प्रतिशत लागू होंगे - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    Tue Feb 11 , 2025
    चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Nayab Singh Saini) ने कहा कि हरियाणा में (In Haryana) तीन नए आपराधिक कानून (Three New Criminal Laws) जल्द शत-प्रतिशत लागू होंगे (Will soon be Implemented cent per cent) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 28 फरवरी तक राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved