img-fluid

मुफ्त शराब और हैंगओवर लीव…, कंपनी ने नए कर्मचारियों को लुभाने के लिए निकाली बेजोड़ तरकीब

February 12, 2025

नई दिल्ली । कर्मचारियों को दफ्तर (employees to the office)आने के लिए प्रोत्साहित (encouraged)करने के लिए कंपनियां(Companies) आए दिन नए-नए तरीके निकालती(finding new ways) रहती हैं। इस कड़ा में जापान की यह कंपनी चार कदम आगे बढ़ती दिख रही है। यह कंपनी लोगों को ऑफिस में मुफ्त शराब उपलब्ध कराती है। यही नहीं कंपनी एंप्लॉई को हैंगओवर लीव लेने की सुविधा भी दे रही है। जापान के ओसाका में स्थित यह टेक कंपनी कर्मचारियों की संतुष्टि के लिए यह कदम उठा रही है।


ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड नाम की इस कंपनी ने अपने ऑफिस कल्चर को अच्छा बनाने के लिए शराब और ‘हैंगओवर लीव’ देने की योजना बनाई है। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य नए कर्मचारियों को आकर्षित करना है। कंपनी ने बताया है कि युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अच्छे पैकेज दे रही है। हालांकि उनके पास इतना फंड नहीं है। इसीलिए उन्होंने यह तरीका निकाला है।

खबरों के मुताबिक कंपनी के सीईओ खुद अपने कर्मचारियों के साथ शराब पीते हैं जिससे काम का माहौल सहज बना रहे। अगर किसी कर्मचारी को शराब का नशा चढ़ जाए तो उसे ठीक होने 2-3 घंटे की छुट्टी दी जाती है। ट्रस्ट रिंग के सीईओ ने बताया कि अपने सीमित बजट को देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है। कंपनी काम और मौज के बीच संतुलन बनाने के की कोशिश कर रही है।

Share:

  • दिल्ली में हारी हुई विधानसभा सीटों का भी आंकलन करेगी BJP, आज बुलाई बैठक

    Wed Feb 12 , 2025
    नई दिल्ली। हारी हुई विधानसभा सीट (Lost assembly seat) का भी आंकलन भाजपा (BJP) करेगी। बुधवार को इसे लेकर समीक्षा बैठक होनी है। 22 सीटों पर मिली हार के कारणों के साथ-साथ लोगों में पार्टी संगठन के प्रति विश्वास मजबूत करने में रह गई चूक पर चर्चा होगी। भाजपा नेतृत्व (BJP leadership) की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved