img-fluid

भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार, केंद्र ने लोकसभा में बताया

February 12, 2025

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार (11 फरवरी, 2025) को लोकसभा में बताया कि भारत-बांग्लादेश की कुल 4,096.7 किमी. की सीमा में से 864.5 किमी. पर अभी बाड़ नहीं लग पाई है. इसमें 174.15 किमी. का इलाका खाई वाला है. ये जानकारी तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी के सवाल के लिखित जवाब में दी गई.

दरअसल, पश्चिम बंगाल के सांसद ने गृह मंत्रालय से बांग्लादेश के साथ सीमा से जुड़ी कुल जमीन का ब्यौरा, बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्यों का ब्यौरा, बांग्लादेश के साथ सीमा की कुल लंबाई का ब्यौरा और बांग्लादेश के साथ सीमा पर बाड़ न लगाने के कारणों के बारे में पूछा था.

इन सवालों के जवाब में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में कहा, “भारत-बांग्लादेश सीमा की कुल लंबाई 4,096.7 किलोमीटर है.” उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले राज्य पश्चिम बंगाल (2,216.7 किलोमीटर), असम (263 किलोमीटर), मेघालय (443 किलोमीटर), त्रिपुरा (856 किलोमीटर) और मिजोरम (318 किलोमीटर) हैं.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत-बांग्लादेश सीमा की 864.5 किलोमीटर पर अभी भी बाड़ लगाई जानी है, जिसमें 174.5 किलोमीटर की खाई वाला इलाका भी शामिल है.” अधूरी बाड़ लगाने के बारे में उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के साथ सीमा दलदली भूमि और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्रों जैसी कठिन भू-भाग जैसी चुनौतियों के कारण आंशिक रूप से बिना बाड़ के बनी हुई है.”

उन्होंने कहा कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की आपत्तियों, सीमित कार्य मौसम और भूमि अधिग्रहण में देरी की वजह से बाड़ लगाने का काम पूरा नहीं हो पाया. इससे पहले 4 फरवरी, 2025 को नित्यानंद राय ने लोकसभा को बताया था कि सीमा की सुरक्षा के लिए बाड़ लगाना एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है.

Share:

  • हैदराबाद: हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने से तनाव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

    Wed Feb 12 , 2025
    हैदराबाद: हैदराबाद के टप्पाचबूतरा अंतर्गत हनुमान मंदिर में बुधवार को मांस मिलने से एरिया में तनाव पैदा हो गया है. बुधवार को जब पुजारी मंदिर में आए तो देखा कि मंदिर में मांस का टुकड़ा पड़ा था. मंदिर में शिवलिंग के पीछे पुजारी ने मांस का टुकड़ा पड़ा देखा, जिसे लेकर हिंदू समुदाय में काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved