img-fluid

मैक्रों को खूबसूरत कलाकृति, फर्स्ट लेडी को चांदी का आईना; PM मोदी ने किसे क्या गिफ्ट दिया

February 13, 2025

नई दिल्ली । पीएम मोदी (PM Modi)ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron)को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा आर्ट (Famous Dokra Art of Chhattisgarh)को दर्शाती एक कलाकृति(a work of art depicting) भेंट की है। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित मेटल कास्टिंग डोकरा आर्ट, प्राचीन लॉस्ट वैक्स टेक्नीक के जरिए तैयार की जाती है। यह परंपरा क्षेत्र की आदिवासी विरासत का हिस्सा है। इस कलाकृति में पारंपरिक संगीतकारों की प्रतिमा है जो पीतल और तांबे से बनाई गई है। इसे बेशकीमती पत्थरों से सजाया भी गया है।

फ्रांस की फर्स्ट लेडी को चांदी का आईना

प्रधानमंत्री ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी को फूलों और मोर की आकृति वाला खूबसूरत चांदी का टेबल मिरर भेंट किया है। राजस्थान का यह चांदी का हाथ से उकेरा हुआ टेबल मिरर बेहतरीन शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इसमें चांदी के फ्रेम में फूलों और मोर की आकृतियां बनाई गई हैं, जो सुंदरता और प्रकृति का प्रतीक हैं।


अमेरिकी उप राष्ट्रपति के बेटे को भेंट किया खास खिलौना

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जे डी वेंस के बेटे विवेक वेंस को तोहफे में लकड़ी का खिलौना सेट दिया है जो एक रेलवे टॉय सेट है। यह एक क्लासिक लकड़ी का खिलौना है जो पुरानी यादों को दर्शाता है। लकड़ी से तैयार किया गया और पर्यावरण के अनुकूल रंगों से बनाया गया खिलौना बच्चों की सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है।

उप राष्ट्रपति के बेटे इवान ब्लेन वेंस को अनोखा पजल

प्रधानमंत्री ने उप राष्ट्रपति जे डी वेंस के दूसरे बेटे इवान ब्लेन वेंस को भारतीय लोक कला पर आधारित जिग-सॉ पजल भेंट किया है। यह पजल अलग-अलग पेंटिंग शैलियों को प्रदर्शित करके भारत की समृद्ध विरासत को दिखाती है। इसमें पश्चिम बंगाल की कालीघाट पाट पेंटिंग, संथाल पेंटिंग, बिहार की मधुबनी पेंटिंग जैसे पारंपरिक आर्ट फॉर्म्स शामिल किया गया है।

उप राष्ट्रपति की बेटी को भी तोहफा

पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति की बेटी मिराबेल रोज वेंस को लकड़ी का अल्फाबेट सेट गिफ्ट दिया है। पर्यावरण के लिहाज से सुरक्षित लकड़ी का यह सेट एक टिकाऊ और आकर्षक एजुकेशनल टूल है। वहीं प्लास्टिक के खिलौनों की तुलना में यह खतरनाक केमिकल से मुक्त है।

जे डी वेंस के परिवार से मिले पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एआई शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिका के उप राष्ट्रपति जे डी वेंस और उनके परिवार से भी मुलाकात की। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, अमेरिका के उप राष्ट्रपति जे डी वैंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई। उनके बेटे विवेक का जन्मदिन मनाने में उनके साथ शामिल होने से प्रसन्नता हुई!”

अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिका के लिए रवाना हो गए जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। जनवरी में ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ट्रंप से मिलने वाले चौथे विदेशी नेता होंगे।

Share:

  • MP: जमीन आवंटन मामले में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत परिवार पर EOW ने दर्ज की FIR

    Thu Feb 13 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembl) के उपनेता प्रतिपक्ष (Deputy Leader of Opposition) और कांग्रेस नेता ( Congress leader) हेमंत कटारे (Hemant Katare) के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Wing- EOW) ने FIR दर्ज की है. यह मामला भोपाल में ISBT प्रोजेक्ट से जुड़ी भूमि आवंटन (Land allotment) में गड़बड़ी से जुड़ा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved