img-fluid

लापता टाइटन पनडुब्बी को लेकर यूएस कोस्ट गार्ड ने जारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग

February 13, 2025

पोर्टलैंड. यूएस कोस्ट गॉर्ड (US Coast Guard) ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग (audio recording) जारी की है। इस रिकॉर्डिंग के बारे में बताया जा रहा है कि ये 19 जून 2023 में अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में टाइटन पनडुब्बी (Titan submarine) में हुए विस्फोट की है। बता दें कि टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी 19 जून को अटलांटिक महासागर में चालक दल समेत पांच लोगों के साथ अचानक लापता हो गई थी। समुद्र के भीतर जाने के कुछ ही घंटे बाद टाइटन पनडुब्बी से संपर्क टूट गया था। लापता होने के चार दिन बाद अमेरिका के कोस्ट गार्ड ने उसके मलबे को बरामद किया था। तब अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कहा कि पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है।

यूएस कोस्ट गार्ड ने जारी की रिकॉर्डिंग
यूएस कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के अनुसार, यह रिकॉर्डिंग 7 फरवरी को सार्वजनिक की गई। इस रिकॉर्डिंग को विस्फोट स्थल से लगभग 900 मील (1,448 किलोमीटर) दूर स्थित एक निष्क्रिय ध्वनिक रिकॉर्डर से रिकॉर्ड किया गया। इस रिकॉर्डिंग में एक तेज आवाज सुनाई दे रही है, जो पानी के नीचे की गड़गड़ाहट जैसी लगती है। इसके बाद, कुछ सेकेंड के लिए रिकॉर्डिंग में आवाज शांत हो गई।


पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की हो गई मौत
बता दें कि टाइटन पनडुब्बी उत्तरी अटलांटिक महासागर में टाइटैनिक जहाज के मलबे के पास पहुंचते-पहुंचते गायब हो गई थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। पनडुब्बी के गायब होने के बाद तटरक्षक बल ने पांच दिनों तक पनडुब्बी की खोज की। इसके बाद, तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि पनडुब्बी नष्ट हो गई है, और कोई भी जीवित नहीं बचा।

पनडुब्बी के डिजाइन को लेकर जताई गई थी चिंता
टाइटन के डिजाइन को लेकर तब चिंता जताई गई, जब इसके निर्माता ने स्वतंत्र सुरक्षा जांच के लिए प्रस्तुत होने से इनकार कर दिया। इसके बाद, ओशनगेट कंपनी, जिसके पास पनडुब्बी का स्वामित्व था, ने जुलाई 2023 में अपने परिचालन को रोक दिया।

लापता पनडुब्बी में ये लोग थे शामिल
लापता पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, ब्रिटेन के व्यवसायी हामिश हार्डिंग, पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश समेत पांच लोग सवार थे। फ्रेंच एक्सप्लोरर पॉल हेनरी नार्गोलेट भी इस पनडुब्बी में सवार थे।

गोता लगाने के दौरान पनडुब्बी में आ गई थी खराबी
तटरक्षक दल का एक पैनल पनडुब्बी हादसे की जांच कर रहा है, जिसने पिछले सितंबर में दो सप्ताह तक गवाही सुनी। गवाही के दौरान ओशनगेट के एक पूर्व वैज्ञानिक निदेशक ने कहा कि विस्फोट से कुछ दिन पहले ही टाइटन पनडुब्बी में गोता लगाने के दौरान खराबी आ गई थी।

पनडुब्बी हादसे की जांच अभी जारी
तटरक्षक बल द्वारा भविष्य में विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी जारी करने की उम्मीद है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि जांच अभी भी जारी है और इसके पूरा होने के बाद एक अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Share:

  • शो को लेकर हुए विवाद पर समय रैना ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मेरा लक्ष्य लोगों को हंसाना था

    Thu Feb 13 , 2025
    मुंबई। कॉमेडियन समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया (Samay Raina and Ranveer Allahabadia) सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। समय के शो इंडियाज गॉट लैटेंट (Show India’s Got Latent) में रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ भद्दे कमेंट्स किए थे जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है। आलोचनाओं के बाद रणवीर ने वीडियो जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved