img-fluid

‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल लॉन्च किया ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने

February 13, 2025


नई दिल्ली । ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने (By AAP leader Saurabh Bhardwaj) यूट्यूब चैनल ‘बेरोजगार नेताजी’ (‘Unemployed Netaji’ YouTube channel) लॉन्च किया (Launched) । इस चैनल का लक्ष्य जनता से सीधे जुड़ना और उनके सवालों का खुले और पारदर्शी तरीके से जवाब देना है। ‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो लोगों को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा।


सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी साझा करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के जो नतीजे आए, उसके बाद पूरी दिल्ली बदली है और हमारी जिंदगी तो पूरी तरह 180 डिग्री पलट गई है। यह कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं, जो बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं। मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है। साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा। हमारे चैनल का नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ है। गुरुवार से मैं आपको अपने यूट्यूब चैनल पर मिलूंगा। इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं और आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं। यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं।

‘बेरोजगार नेताजी’ यूट्यूब चैनल पर हर रोज नए विषय पर चर्चा होगी, जो जनता को सौरभ भारद्वाज के साथ जुड़ने और अपने विचार साझा करने का एक इंटरैक्टिव मंच प्रदान करेगा। लोग अपने सवाल और सुझाव भेज सकेंगे, जिससे यह प्लेटफॉर्म राजनीतिक चर्चा के लिए एक खुला मंच बन जाएगा। ‘बेरोजगार नेताजी’ चैनल पर पहला वीडियो गुरुवार को लाइव होगा, जो इस नई यात्रा की शुरुआत होगी।

Share:

  • आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगा दी 24 फरवरी तक रोक

    Thu Feb 13 , 2025
    नई दिल्ली । आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी (Arrest of AAP MLA Amanatullah Khan) पर 24 फरवरी तक (Till 24th February) कोर्ट ने रोक लगा दी (Court stays) । दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) नेता अमानतुल्लाह खान ने हाल ही में मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved