
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय अमेरिका (US) के दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) से होने वाली है. इससे पहले अमेरिकी एनएसए (NSA) माइक वाल्ट्ज (Mike Waltz) ने पीएम मोदी से ब्लेयर हाउस में मुलाकात की.
मीटिंग के बाद पीएम पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,’एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वे हमेशा से भारत के बहुत अच्छे मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और हमने इन मुद्दों पर शानदार चर्चा की. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.’
Had a fruitful meeting with NSA @michaelgwaltz. He has always been a great friend of India. Defence, technology and security are important aspects of India-USA ties and we had a wonderful discussion around these issues. There is strong potential for cooperation in sectors like… pic.twitter.com/5w3Gv2lMJ6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि दोनों ग्लोबल नेताओं के बीत क्या बात हुई.
1. मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई, जिसमें रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ रक्षा औद्योगिक सहयोग और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर जोर देने के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा और आतंकवाद का मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
2. दोनों वैश्विक नेताओं के बीच आपसी हितों के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
मस्क ने भी पीएम मोदी से की मुलाकात
बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबपति कारोबारी और टेस्ला कंपनी के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क से भी मुलाकात की. एलॉन मस्क अपने तीन बच्चों के साथ वॉशिंगटन डीसी में स्थित ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे थे. मस्क के साथ उनके 3 बच्चे भी थे. मस्क के साथ विवेक रामास्वामी भी पहुंचे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved