
नए ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस ने मांगी विधानसभा प्रभारी से रिपोर्ट
इन्दौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा अपने सभी जिला और शहर अध्यक्ष (president) के पद पर नए सिरे से नियुक्ति कर दिए जाने के बाद अब कांग्रेस (Congress) भी अपने स्थानीय इकाइयों के अध्यक्ष बदलने के लिए सक्रिय हो गई है। इसके साथ ही कांग्रेस द्वारा नए ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए हर विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) में बनाए गए प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और इंदौर के प्रभारी संजय दत्त आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर बैठकर सभी विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग बैठक लेंगे। इस बैठक में उस विधानसभा क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभारी बनाए गए नेता भी शामिल होंगे। इस बैठक में एक तरफ जहां नए ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए चर्चा की जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ नए अध्यक्ष के लिए भी कांग्रेस नेताओं से उनकी राय ली जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अपनी अनुशंसा भेजने हेतु डेडलाइन तय कर दी गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग प्रभारी बनाए गए नेताओं से कहा गया है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कांग्रेस के ब्लॉक के नए अध्यक्ष के पद के लिए अपनी अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजें। कांग्रेस द्वारा बुनियादी तौर पर अपना जनआधार तैयार करने के लिए अब ब्लॉक और वार्ड की इकाई का गठन भी करने की पहल की जा रही है। इसके साथ ही अधिकांश शहर और जिला इकाई में नए अध्यक्ष देने के लिए भी कसरत शुरू हो गई है। यह अलग बात है कि इस तरह की कसरत प्रदेश में चालू हो जाती है, लेकिन ऐसे पूरे प्रयास की हवा दिल्ली तक जाते-जाते निकल जाती है। कांग्रेस में कोई भी परिवर्तन करना या परिवर्तन लाना किसी प्रदेश इकाई के लिए आसान बात नहीं होती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved