img-fluid

सरकारी X हैंडल को लेकर मची सियासी बवाल, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का हटेगा नाम

February 15, 2025

नई दिल्‍ली । सीएम कार्यालय (CM Office)के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली(Ex Handle CMO Delhi) का नाम बदले जाने को लेकर मचे सियासी बवाल(political uproar) के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय(Delhi Chief Minister’s Office) ने फौरन ऐक्शन लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को लेटर लिखा है। दिल्ली के सीएम कार्यालय ने एक्स को लिखे लेटर में ‘सीएमओ दिल्ली’ के आधिकारिक हैंडल को बहाल करने के लिए कहा है। बता दें कि इसका नाम कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर बदलकर ‘केजरीवाल एट वर्क’ कर दिया गया था। भाजपा ने इसे लेकर केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलते हुए एलजी से पूरी प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी।


ऐक्शन की मांग

दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया था कि सीएम कार्यालय के एक्स हैंडल सीएमओ दिल्ली का नाम बदलकर उसे आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का निजी अकाउंट बना दिया गया है, जबकि इसे बनाने पर सरकारी फंड का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इस मामले में दिल्ली सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने की मांग की थी।

@CMODelhi को बहाल करने की अपील

दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक्स को भेजे ईमेल में कहा कि उसके ‘ग्रे टिक’ हैंडल, जिसके लगभग 9,90,000 फॉलोअर्स हैं को बदलकर @KejriwalAtWork कर दिया गया है। आधिकारिक अकाउंट किसी व्यक्ति से जुड़े नहीं होते हैं और जब भी सरकार या प्रशासन में बदलाव होता है, तो वे उत्तराधिकारियों को सौंप दिए जाते हैं। ऐसे में ‘एक्स’ प्लेटफॉर्म से अनुरोध है कि वह @CMODelhi को बहाल करे।

इस आईडी पर भेजें पासवर्ड

सीएमओ दिल्ली ने यह भी कहा है कि नए हेंडल का पासवर्ड कृपया आधिकारिक ईमेल आईडी cmdelhi@nic.in पर भेजा जाए। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री की अधिकृत आधिकारिक आईडी है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल का दुरुपयोग ना किया जाए। इसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके। पत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को @cmodelhi वाले किसी भी अन्य अकाउंट को तुरंत हटाने के लिए कहा गया है।

सरकारी फंड को लूटने का प्रयास- BJP

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सरकारी फंड से बने एक्स अकाउंट सीएमओ दिल्ली को अब केजरीवाल एट वर्क का नाम दिया गया है। 10 साल के सत्ता काल में आम आदमी पार्टी ने कई घोटाले किए हैं। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अरविंद केजरीवाल अब डिजिटल लुटेरे बन गए हैं। दिल्ली में डिजिटल तरीके से सरकारी फंड को लूटने का प्रयास किया जा रहा था।

अभी तक शायद ही किसी ने ऐसा किया हो

वीरेन्द्र सचदेवा ने आगे यह भी कहा कि अभी तक शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्यमंत्री ने ऐसा किया हो कि सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट को अपना निजी अकाउंट बना लिया गया हो। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इस मसले पर एक बयान में कहा कि भाजपा को बेबुनियाद आरोप लगाने बंद कर देना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा को दिल्ली पर शासन करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

Share:

  • महाराष्ट्र में GBS का कहर, संक्रमितों की संख्या हुई 207, अबतक 9 की मौत

    Sat Feb 15 , 2025
    डेस्क: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीमारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है. 14 फरवरी को दो संदिग्ध मरीज और मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल मरीजों में से 180 में जीबीएस की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी मरीज में बीमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved