img-fluid

Champions Trophy में फैंस को ICC ने दिया बड़ा तोहफा, इतनी भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री

February 15, 2025

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री से कर रहे हैं। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी पहचाने जाने वाला ये टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा। साल 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच जहां 19 फरवरी को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है। आईसीसी ने इसी बीच जहां प्राइज मनी का ऐलान किया था तो वहीं उन्होंने इन मैचों के लाइव प्रसारण की सभी जानकारी साझा करने के साथ भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा भी दिया है।


आईसीसी की तरफ से जारी की गई लाइव प्रसारण के लिए जानकारी में भारतीय फैंस को बड़ा तोहफा दिया गया है। पहली बार इंटरनेशनल मैचों के सीधे प्रसारण का आनंद भारतीय फैंस 9 अलग-अलग भाषाओं में उठा सकेंगे। भारत में मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 19 और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी जिसमें 9 फैंस अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा फैंस मल्टी-कैम फीड का भी आनंद ले सकेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी के मामले में भी अपना खजाना खोला है, जिसमें पिछली बार के मुकाबले इसमें 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने वाली टीम को जहां लगभग 20 करोड़ रुपए मिलेंगे तो वहीं उपविजेता टीम के खाते में भी लगभग 10 करोड़ रुपए आएंगे। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर सभी टीमों को कम से एक करोड़ रुपए भी मिलेंगे।

Share:

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में की शिरकत, AI को लेकर कही ये बात

    Sat Feb 15 , 2025
    रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड के रांची में बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में भाग लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि यह इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और संबद्ध क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में संस्थान के योगदान का जश्न मनाने और सम्मान करने का एक उपयुक्त अवसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीआईटी मेसरा भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved