
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे (Tragic road accidents) में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल (Two other people injured) हो गए. यह दुर्घटना गोंची तारोंदा गांव के पास हुई, जब चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के दौरान कार तीमरनी की ओर जा रही थी. रास्ते में चालक मोहन बांगड़े ने अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वैशाली (51) और दीप्तिशिखा (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक मोहन बांगड़े और एक अन्य यात्री घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में दुर्घटना का कारण स्पीड ज्यादा होना बताया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सड़क हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं वाहन में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां सड़क की स्थिति भी अच्छी नहीं है जिससे वाहन फिसल सकते हैं. परिवारजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved