img-fluid

गाड़ी में लगी आग, दो ने कूदकर जान बचाई, एक जिंदा जल मरा

February 18, 2025

तीन हादसों में दस की मौत

मंगलवार। बीती रात से आज सुबह तक मध्यप्रदेश (MP) के अलग-अलग इलाकों में हुए 3 सडक़ हादसों (road accidents) में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 लोग प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh) मेले में जा रहे थे।

नर्मदापुरम् के सिवनी-मालवा के कोटालखेड़ी के पास टवेरा और कार में हुई भिड़ंत के बाद टवेरा में आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 2 लोगों ने कूदकर जान बचाई। उधर, देर रात सीधी में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग सिंगरौली से प्रयागराज कुंभ मेले में जा रहे थे।



कुंभ जा रहे मामी-भानजे को कुचला
फतेहपुर। फतेहपुर में एक तेज रफ्तार कार ने सडक़ किनारे खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी। कार में सवार मामी-भानजे की मौत हो गई। यह दोनों कुंभ जा रहे थे।

भिंड में डंपर और वैन की टक्कर में 5 की मौत
भिंड में डंपर और वैन में हुई टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घटना सुबह 5 बजे हुई। वैन में सवार होकर कुछ लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे, तभी वैन सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसे से गुस्साए लोगों ने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया।

Share:

  • जेल में संगम का पानी लाकर कैदियों को स्नान कराया तो एक महिला ने कुआं खोदकर गंगा बुला ली

    Tue Feb 18 , 2025
    कुंभ की आस्था… प्रयागराज। आस्था (Faith) की कसक को पूरा करने के लिए जहां करोड़ों लोग गिरते-पड़ते कुंभ पहुंच रहे हैं, वहीं जो लोग कुंभ (Aquarius) नहीं जा पा रहे हैं उनके लिए भी गंगा (Ganges) पहुंचाई जा रही है। उन्नाव की जिला जेल में बंद हजारों महिला-पुरुष बंदियों के लिए कुंभ स्नान (Aquarius Bath) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved