img-fluid

राजस्थान : जैसलमेर में जमीन से निकली पानी की तेज धारा, बने बाढ़ जैसे हालात! 50 से ज्यादा घर डूबे

February 19, 2025

जैसलमेर । राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ (flood) जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है। यहां जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया। रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान है। जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया। जानिए क्या है पूरा मामला।

जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकलने की वजह है, 60 इंच मोटी पाइपलाइन का फटना। यह पाइपलाइन रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस पाइपलाइन के जरिए चार शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना और नाचना के 550 गांवों को पानी की आपूर्ती की जाने वाली है। अचानक फटी पाइपलाइन की वजह से बस्ती के घरों में करीब 405 पीट पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से सड़क, बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।


स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते दो महीने से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या थी। कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई मगर कोई समाधान ना निकलता दिखा। लोगों ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके साथ ही पानी की समस्या के समाधान पर भी काम किया जा रहा है। टीम यातायात को डायवर्ट करके पानी की समस्या के समाधान में जुट गई।

Share:

  • CEC की नियुक्ति पर राहुल गांधी के सवाल का अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब, बोले-'आधी रात में इंदिरा गांधी ने...',

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्‍ली। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) की नियुक्ति को लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सवाल उठाया था. उन्होंने इसे आधी रात में जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया था. इसको लेकर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राहुल गांधी को जवाब दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved