img-fluid

‘सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए’, आर्मी चीफ की राहुल गांधी को नसीहत

February 19, 2025

नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भारत-चीन सीमा विवाद के साथ-साथ देश के भीतर सेना को लेकर हो रही राजनीति पर बयान दिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों दावा किया था कि चीफ ऑफ आर्मी ने ये कहा कि लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ हुई थी. इसी पर सेनाध्यक्ष ने उन्हें जवाब दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक सेना प्रमुख ने कहा कि हमने चीन के साथ बातचीत के रास्ते को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, “भारत-चीन के बीच बातचीत से सभी संदेह दूर होंगे. हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच किसी तरह का कोई कंफ्यूजन न रहे. इसके लिए हमने कोर कमांडर्स को पावर दी है कि वे अपने लेवल तक इस पर फैसला ले सकें. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं है.”


आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “पहले सीमा पार से हमें कहा जाता था कि साथी आपका हुक्म तो दिल्ली से आएगा, हम तो यहीं से फायर कर देंगे.” उपेंद्र द्विवेदी महिलाओं को सेना में शामिल करने के हिमायती रहे हैं. उन्होंने महिलाओं को देवी काली की तरह सेना में शामिल करने को लेकर फिर से बयान दिया. इस दौरान उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का भी जिक्र किया.

आर्मी चीफ ने हथियारों की बिक्री को लेकर कहा, “हमारे यहां अब विदेशों से हथियार भेजे जा रहे हैं. ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब हथियार बनाने वाली कंपनियों को आसानी से लाइसेंस मिल रहा है और उन्हें छूट भी मिल रही है. भारत हमेशा पहले बातचीत का रास्ता खोजता है, लेकिन जब जरूरी होगा तो हम जंग से भी पीछे नहीं हटेंगे.”

Share:

  • दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 12 बजकर 35 मिनट पर लेंगे शपथ, सामने आई गेस्ट की पूरी लिस्ट

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing Ceremony) गुरुवार को होगा। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी (PM Modi) समेत कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट के अनुसार, 11-12 बजे के बीच सभी गेस्ट शपथग्रहण समारोह में आ जाएंगे। मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved