img-fluid

बाबा रामदेव के वीडियो पर अमेरिकी अरबपति का ऐसा कमेंट, योग गुरु ने कर दिया ब्लॉक

February 20, 2025

वाशिंगटन। योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन (Brian Johnson) को अपनी X प्रोफाइल से ब्लॉक कर दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब ब्रायन जॉनसन ने रामदेव के एंटी-एजिंग दावों पर सवाल उठाए। बाबा रामदेव ने ऐसा वीजियो पोस्ट किया था, जिस पर अमेरिकी कारोबारी ने सवाल उठाए। चलिए, मामला जानते हैं…

मंगलवार को रामदेव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने दावा किया कि पतंजलि के कुछ उत्पादों के सेवन से व्यक्ति इतना ताकतवर बन सकता है, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता पा सकता है और एंटी-एजिंग के लाभ ले सकता है।

बाबा रामदेव ने लिखा, “घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, मजबूत इम्युनिटी, एंटी-एजिंग और पावर चाहिए तो स्वर्ण शिलाजीत एवं इम्यूनोग्रिट गोल्ड खाइए।” बता दें कि स्वर्ण शिलाजीत और इम्यूनोग्रिट गोल्ड पतंजलि के उत्पाद हैं, जिसे रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 2006 में स्थापित किया था।



ब्रायन जॉनसन ने क्या कमेंट किया
अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए भारत की खराब वायु गुणवत्ता को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने लिखा, “इस समय हरिद्वार की वायु गुणवत्ता PM 2.5 स्तर 36 µg/m³ है, जो प्रतिदिन लगभग 2 सिगरेट पीने के बराबर है। इससे हार्ट अटैक का खतरा 40-50% तक बढ़ जाता है, फेफड़ों के कैंसर की संभावना तीन गुना बढ़ जाती है, साथ ही क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और समय से पहले मृत्यु (5-7 साल कम जीवन) का खतरा भी बढ़ जाता है।”

Share:

  • अमेरिका-रूस, दूतावास खोलने पर बनी सहमति, द्विपक्षीय रिश्ते मजबूत करेंगे

    Thu Feb 20 , 2025
    वाशिंगटन । डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका और रूस (America- Russia) के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है। सऊदी अरब के रियाद (Riyadh, Saudi Arabia) में मंगलवार को हुई बैठक में रूस-अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध शांति से पहले आपसी रिश्ते सुधारने के लिए तैयार हो गए हैं। करीब साढ़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved