
नई दिल्ली. फरवरी के आखिरी दिन चल रहे हैं और मौसम (weather) में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी कहीं ठंड (Cold) रफ्तार पकड़ने लगती है तो कहीं गर्मी (Heat) बढ़ने लगती है. बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का हाल भी कुछ ऐसा ही है. आज यानी 21 फरवरी को भी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कुछ राज्यों में बारिश-बर्फबारी तो कुछ राज्यों में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है.
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से घटकर 12 डिग्री हो सकता है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं थोड़ी धुंध देखी जा सकती है. आने वाले कुछ दिन न्यूनतम तापमान में और कमी देखी जा सकती है. फिलहाल दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
उत्तरी हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved