मुंबई। टीवी (TV) का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC) इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इस शो से न जानें कितने लोग मालामाल होकर गए हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड केबीसी 16 (KBC) की शुरुआत होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हुई और उनके सामने चांदनी चौधरी हॉट सीट पर बैठीं। खेल को शुरू करने से पहले चांदनी का एक जर्नी वीडियो दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि वो दिल्ली की एक FMS छात्रा होने के साथ ही 2023 साइक्लोथॉन में कांस्य पदक विजेता बनीं। वह अपने स्टार्टअप ‘सारथी’ के फंड के लिए शो में आई है। पहले ही सवाल में बिग बी ने अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया।
बिग बी ने छोड़ा चावल
चांदनी के सवाल के साथ ही बिग बी ने उनके उत्तर को समझाते हुए कहा कि ‘तहरी’ डिश बिरयानी के समान है, लेकिन इसे अलग तरह से पकाया जाता है। मेगास्टार ने बताया कि एक समय उन्हें ‘तेहरी’ बहुत पसंद थी, लेकिन अब उन्होंने इसे खाना बंद कर दिया है। वह आगे कहते हैं, ‘ऐसा कोई खास वजह नहीं है, बस ऐसा वह एक दिन मन आया, चलो चावल नहीं खाएंगे।’ बस फिर क्या था उन्होंने चावल खाना ही छोड़ दिया।
पर हाथ से जो खाके मजा आता है वो
बिग बी के चावल छोड़ने वाली बात को सुनने के बाद चांदनी भी बताती हैं कि चावल उनका फेवरेट भोजन है। मिस्टर बच्चन और चांदनी आपस में बात करते हुए कहते हैं, ‘पर हाथ से जो खाके मजा आता है वो, कहीं और नहीं आता, चावल-दाल, उसको मिला करके खा लिया।’ इसके साथ ही दोनों ने बातों के साथ-साथ अपने खेल को आगे बढ़ाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved