img-fluid

KBC 16: अमिताभ बच्चन ने छोड़ दिया चावल खाना, बोले- पर हाथ से जो खाके मजा आता है वो अलग ही….

February 21, 2025

मुंबई। टीवी (TV) का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (KBC) इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अब तक इस शो से न जानें कितने लोग मालामाल होकर गए हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड केबीसी 16 (KBC) की शुरुआत होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से हुई और उनके सामने चांदनी चौधरी हॉट सीट पर बैठीं। खेल को शुरू करने से पहले चांदनी का एक जर्नी वीडियो दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि वो दिल्ली की एक FMS छात्रा होने के साथ ही 2023 साइक्लोथॉन में कांस्य पदक विजेता बनीं। वह अपने स्टार्टअप ‘सारथी’ के फंड के लिए शो में आई है। पहले ही सवाल में बिग बी ने अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया।



3000 रुपये के लिए ये था पहला सवाल
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के खेल की शुरुआत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने कंटेस्टेंट चांदनी के सामने 3000 रुपये के लिए एक सवाल रखा। ये सवाल था-अवधी व्यंजनों में से एक डिश तहरी किस राज्य से जुड़ी है? चांदनी ने विकल्प A) उत्तर प्रदेश का सही उत्तर दिया।

बिग बी ने छोड़ा चावल
चांदनी के सवाल के साथ ही बिग बी ने उनके उत्तर को समझाते हुए कहा कि ‘तहरी’ डिश बिरयानी के समान है, लेकिन इसे अलग तरह से पकाया जाता है। मेगास्टार ने बताया कि एक समय उन्हें ‘तेहरी’ बहुत पसंद थी, लेकिन अब उन्होंने इसे खाना बंद कर दिया है। वह आगे कहते हैं, ‘ऐसा कोई खास वजह नहीं है, बस ऐसा वह एक दिन मन आया, चलो चावल नहीं खाएंगे।’ बस फिर क्या था उन्होंने चावल खाना ही छोड़ दिया।

पर हाथ से जो खाके मजा आता है वो
बिग बी के चावल छोड़ने वाली बात को सुनने के बाद चांदनी भी बताती हैं कि चावल उनका फेवरेट भोजन है। मिस्टर बच्चन और चांदनी आपस में बात करते हुए कहते हैं, ‘पर हाथ से जो खाके मजा आता है वो, कहीं और नहीं आता, चावल-दाल, उसको मिला करके खा लिया।’ इसके साथ ही दोनों ने बातों के साथ-साथ अपने खेल को आगे बढ़ाया।

Share:

  • भाजपा ने 'एक देश, एक चुनाव' के पक्ष में जनभावना तैयार करने के लिए शुरू किया अभियान

    Fri Feb 21 , 2025
    नई दिल्ली। संसद की संयुक्त समिति (Joint Committee of Parliament) की ओर से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (‘One nation, one election’.) पर 2 विधेयकों की जांच जारी है। इस बीच, सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) ने एक साथ चुनाव कराने को लेकर देश भर अभियान शुरू कर किया है जिसका मकसद इसके पक्ष में जनभावना तैयार करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved