img-fluid

अरविंदो हॉस्पिटल के सामने लगने वाली मंडी विवादों के बाद हटाई

February 22, 2025

इंदौर। अरबिन्दो हास्पिटल के समीप सर्विस रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी के कारण पूरे क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था का कबाड़ा हो जाता है। इसी के चलते कल शाम निगम की टीम ने वहां कार्रवाई करते हुए मंडी हटा दी। इस दौरान कई दुकानदारों ने विवाद भी किया। नगर निगम द्वारा सडक़ किनारे लगने वाली सब्जी मंडियों को हटाने की कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते स्कीम 140 में सडक़ पर लगने वाले सोमवारिया हाट को भी हटाया गया था और वहां के दुकानदारों को नई जगह दी गई है।

निगम अधिकारियों के मुताबिक अरबिन्दो हास्पिटल से लवकुश चौराहे तक सर्विस रोड के कई हिस्सों में सब्जी मंडी लगती थी, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक का कबाड़ा होता था। खासकर अरबिन्दो हास्पिटल के आसपास की सर्विस रोड पर ढेरों सब्जी वाले सडक़ जाम करके बैठे रहते हैं, जिस पर सर्विस रोड का ट्रैफिक भी मेनरोड पर संचालित होता है। कल नगर निगम की टीम शाम को वहां पहुंची और कार्रवाई शुरू की तो कई दुकानदार विवाद करने लगे। इस पर दुकानदारों के कैरेट, तराजू-बाट से लेकर कई सामग्री जब्त कर ली गई। अधिकारियों का कहना है कि वहां तीन से चार दिन तक लगातार टीमें तैनात रहेंगी।


आज बाजारों में चलेगी मोबाइल कोर्ट
नगर निगम के अधिकारी और रिमूवल टीम के कर्मचारी आज मोबाइल टीम के मार्गदर्शन में कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाएंगे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अब तक मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई में बड़े पैमाने पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना किया गया है। यह कार्रवाई आज भी बाजारों में कई जगह चलेगी।

Share:

  • Lump sum 1.62 Cr, monthly pension of 1 lakh... This scheme will make you a millionaire in just this much time

    Sat Feb 22 , 2025
    New Delhi: These days people are facing losses in the Indian stock market. In such a situation, people are now looking for safe investment options. Where capital is also saved and they also get crores of rupees in the long term. NPS is one such scheme, which is run by the government and can give […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved