img-fluid

PM मोदी के नए मुख्य सचिव होंगे शक्तिकांत दास, रह चुके हैं RBI के गवर्नर

February 22, 2025

नई दिल्ली: रिजर्व बैक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रमुख सचिव होंगे. शक्तिकांत दास आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) के रूप में 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के कुछ महीने बाद अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है.

फिलहाल प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) पीएम के मुख्य सचिव हैं. इनके साथ-साथ अब शक्तिकांत दास भी मुख्य सचिव की भूमिका में नजर आएंगे. शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.


कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने कहा कि दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ-साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी. एसीसी के आदेश से कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री-1 के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा के साथ प्रधानमंत्री के निजी सचिव के रूप में काम करेंगे.

शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से छह वर्षों तक आरबीआई प्रमुख रहे. उनके पास चार दशकों में शासन के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है. उन्होंने वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचे आदि क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.

Share:

  • ध्यान आत्मा के लिए भोजन की तरह है - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

    Sat Feb 22 , 2025
    नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhad) ने कहा कि ध्यान (Meditation) आत्मा के लिए (For the Soul) भोजन की तरह है (Is like Food) । इसके साथ ही यह वैश्विक शांति के लिए भी एक आवश्यकता है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ मेडिटेशन लीडर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved