
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेंशनधारियों (Pensioners) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. निर्धारित आयु पूरी करने के बाद अगले माह से ही अतिरिक्त पेंशन का लाभ दिया जाएगा. 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों को 20% अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी. वित्त विभाग ने पेंशन पात्रता पर भ्रम की स्थिति दूर किया है. 100 वर्ष की आयु पर पेंशनर को 100% अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी.
राज्य सरकार (MP government) के पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन की पात्रता उस आयु को पूरा करने के अगले माह से मिलेगी. उदाहरण के तौर पर, अगर पेंशनर की जन्मतिथि 01.08.1942 या 20.08.1942 है, तो उन्हें 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन 01.09.2022 से मिलने लगेगी. इसी तरह, अन्य पेंशनरों के लिए भी आयु की गणना के आधार पर अतिरिक्त पेंशन की पात्रता निर्धारित की जाएगी. इस आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि वित्त विभाग के पिछले निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और वे पहले की तरह लागू रहेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved