img-fluid

कल PM मोदी कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव, बागेश्वर धाम आए 2,500 जवान, ऐसा होगा पीएम का कार्यक्रम

February 22, 2025

छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में कल पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पीएम नरेन्द्र मोदी कल दोपहर साढ़े बारह बजे खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर वायुयान से पहुंचेगे. इसके बाद हैलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचेगे. वह सबसे पहले हैलीपैड से सड़क मार्ग से बागेश्वर बालाजी मंदिर जायेगे. पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और सीएम डां मोहन यादव के साथ हनुमानजी के दर्शन पूजन करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मोहन यादव इसके बाद वह सीधे शिलान्यास स्थल पर पहुंचेगे. 100 बिस्तर के कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. फिर लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएम की सभा स्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है. पीएम की सुरक्षा में ढाई हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा कई जिलों के एसपी, एडिशनल एसपी, डीआईजी और आईजी स्थल अधिकारी सुरक्षा मे तैनात रहेंगे.


सभा स्थल पर लोगों के लिये प्रशासन ने एलईडी टीवी लगाई, जिससे लोगों को पीएम के कार्यक्रम को देखने में आसानी हो सके. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर ने अपना वीडियो जारी करते हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. बागेश्वर शिष्य मंडल ने पीले चावल बांटकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है.

Share:

  • एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करना तकलीफदायक था - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    Sat Feb 22 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करना (Traveling in Air India Flight) तकलीफदायक था (Was Painful) । शिवराज सिंह चौहानको एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर की यात्रा करनी पड़ी. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved