img-fluid

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करना तकलीफदायक था – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

February 22, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करना (Traveling in Air India Flight) तकलीफदायक था (Was Painful) । शिवराज सिंह चौहानको एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर की यात्रा करनी पड़ी. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर अपनी पीड़ा सुनाई ।


केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक्स पर लिखा,आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।

जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।

मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

Share:

  • लखीमपुर खीरी में 1622 करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

    Sat Feb 22 , 2025
    लखीमपुर खीरी/लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखीमपुर खीरी में (In Lakhimpur Khiri) 1622 करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं (373 Development Projects worth Rs. 1622 crore ) का लोकार्पण और शिलान्यास किया (Inaugurated and Laid the foundation Stone) । साथ ही मुख्यमंत्री ने ‘छोटी काशी’ गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर कॉरिडोर का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved