
डेस्क: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के नए डायरेक्टर काश पटेल को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इससे पहले उन्होंने शनिवार (22 फरवरी) को भगवद्गीता को हाथ में लेकर संघीय जांच ब्यूरो के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली थी.
रिपोर्ट के अनुसार, वो अमेरिका के अल्कोहल, तंबाकू, फायरआर्म और विस्फोटक (ATF) ब्यूरो का नेतृत्व कर सकते हैं. काश पटेल एफबीआई का नेतृत्व करने वाले पहले हिंदू-भारतीय और एशियाई मूल के व्यक्ति हैं.
पटेल को अमेरिकी सीनेट ने 51-49 के मामूली बहुमत से एफबीआई निदेशक के रूप में मंजूरी दी थी. हालांकि, उनके नामांकन का डेमोक्रेट्स ने कड़ा विरोध किया. यहां तक कि दो रिपब्लिकन सीनेटर, लिसा मुर्कोव्स्की और सुसान कोलिन्स ने भी उनके खिलाफ वोट दिया. सीनेटर कोलिन्स ने कहा कि पटेल ने एफबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेह होता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved