
सुरेंद्रनगर: गुजरात (Gujarat) के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar district) में लिंबडी-राजकोट हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इसमें डंपर और मिनी ट्रैवलर के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
हादसा मोरवड गांव के पास पुल पर हुआ है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मिनी ट्रैवल्स को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved