मुरैना! मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena MP) के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत (Death During Operation) हो गई। परिजनों ने मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को शांत किया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम रामपहाडी निवासी गिर्राज रावत का दो दिन पूर्व एक दुर्घटना में हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए बाल निकेतन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को भी मुरैना के एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला जमुना प्रजापति की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों की ओर से दी शिकायत पर पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved