img-fluid

हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन भी आएंगे नजर, परेश रावल बोले- इसको राजू समझकर…

February 24, 2025

मुंबई। अगर आप हिंदी कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने हेरा-फेरी और फिर हेरा फेरी जरूर देखी होगी। दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Akshay Kumar, Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) नजर आए थे। अब दर्शकों को हेरा फेरी पार्ट 3 का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ऐलान हो चुका है। वहीं, एक इंटरव्यू में फिल्म के एक्टर परेश रावल ने पार्ट 3 को लेकर बात भी की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे।

हेरा फेरी 3 के लिए कार्तिक आर्यन को किया गया था साइन
हेरा फेरी पार्ट 3 को लेकर खबरें थीं कि फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। अब परेश रावल ने सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में इस बारे में बात की। परेश रावल ने कंफर्म किया कि फिल्म के लिए पहले कार्तिक आर्यन को साइन किया गया था। परेश से जब पूछा गया कि क्या कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार को रिप्लेस करने वाले थे? इसपर परेश रावल ने कहा, “उस वक्त कहानी अलग थी। इसको राजू समझकर पकड़ कर लेकर आए थे। पर ये अलग ही किरदार था। यही मुझे पता है क्योंकि मैंने भी पूरी कहानी नहीं सुनी थी।”



फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे परेश रावल
इसके बाद परेश रावल ने साफ किया कि कार्तिक अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि फिल्म की कहानी पूरी तरह बदल गई है। इस बातचीत के दौरान परेश रावल ने आगे बताया कि वो फिर हेरा फेरी से खुश नहीं थे। परेश रावल ने कहा कि वो फिल्म बराबर नहीं बनी थी।


डायरेक्टर से कही थी ये बात

परेश रावल ने कहा, “कहने के लिए माफी, लेकिन वो फिल्म बराबर नहीं बनी थी। मैं नीरज से कहता था, तू भर रहा है इसमें, वो जरूरी नहीं है यार। मैंने उन्हें पहले पार्ट की तरह फिल्म को साधारण रखने के लिए कहा था। ज्या भरेगा तो मामला बिगड़ेगा ही। लोग तो हर बात पर हसेंगे। वो तो तब भी हसेंगे अगर कोई नंगा दौड़ने लगे, लेकिन हमें नगा भागने की जरूरत नहीं है।”

Share:

  • हाथरस : सत्संग भगदड़ में एसडीएम और पुलिस अफसर पाए गए दोषी, इसी हफ्ते सदन में पेश हो सकती रिपोर्ट

    Mon Feb 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । हाथरस (Hathras) के मुगलगढ़ी (Mughalgarh) में दो जुलाई, 2024 को विश्व हरि उर्फ भोले बाबा (Bhole baba) के सत्संग में भगदड़ (Stampede in satsang) से 121 लोगों की मौत मामले की न्यायिक आयोग (Judicial Commission) की जांच में एक एसडीएम, पुलिस अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। जांच में भोले बाबा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved