img-fluid

पप्पू यादव की पं. धीरेंद्र शास्त्री पर अपमानजनक टिप्पणी, बोले- कौन आगेश्वर, बागेश्वर…!

February 24, 2025

बेगूसराय। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में अब तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालुओं (60 crore Devotees) ने आस्था की डुबकी (Dip of Faith) लगाई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ कुंभ मेला समाप्त हो जाएगा। इस बीच कुंभ के आयोजन पर राजनीति भी खूब हो रही है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Congress leader Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav) ने महाकुंभ के बहाने बागेश्वर महाराज के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) पर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी की है। उन्होंने धर्मगुरु के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जिसे सभ्य समाज बोल नहीं सकता।


रविवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव के बोल बिगड़ गए। उनसे सवाल किया गया कि कुंभ में 60 करोड़ लोगों के स्नान करने का दावा किया जा रहा है और बागेश्वर बाबा कहते हैं कि हिंदू जाग गया है, आप क्या कहेंगे। इसके जवाब में पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने कहा- “ हमको तो समझ में नहीं आता है कि कौन आगेश्वर बागेश्वर की बात आप लोग करते हैं। यह आस्था से जुड़ी चीज है। जब बागेश्वर पैदा नहीं हुए थे, उनके माता पिता भी पैदा नहीं हुए थे तब से कुंभ चल रहा है। इन लोगों को कुंभ का क्या पता, ये लोग तो… हैं। हम ऐसे बाबाओं को … कहते हैं जो कुछ भी बोल देते हैं। हम… की चर्चा नहीं करते हैं।”

पप्पू यादव ने आगे कहा- ” आप हमको एक बात बताइए, 140 करोड़ की आबादी में 26 करोड़ अन्य धर्मों के हैं। 85 करोड़ हिंदुओं में अगर एक करोड़ आ गए तो क्या हो गया।” योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जो मौत का पता नहीं लगा पाए, जो खाना और शौचालय की व्यवस्था नहीं कर पाए। लोग लौट गए तो डिजिडल कुंभ की बात कर रहे हैं। कुंभ में इतने करोड़ गए यह गिनती किसने की। यह एक बेईमानी है। उन्होंने कहा कि सनातन पहले से मजबूत है लेकिन ऐसे बाबाओं और नेताओं के झूठ के कारण सनातन बदनाम हुआ है।

Share:

  • बिहार : बेगूसराय में सांप को मारने की कोशिश में खेत से निकला शिवलिंग, पूजा करने उमड़ी लोगों की भीड़

    Mon Feb 24 , 2025
    बेगूसराय । बिहार (Bihar) के बेगूसराय में महाशिवरात्रि के तीन दिन पहले सांप (Snake) को मारने की कोशिश के दौरान जो हुआ वह हैरान करने वाला था. दरअसल, यहां एक खेत में अचानक शिवलिंग (Shiva Linga) निकल आया. शिवलिंग के बाहर आते ही सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष इसे बाबा भोले का चमत्कार मानते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved