img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार पचा नहीं पा रहा पाक मीडिया, अजीबोगरीब बातें सुन हंस रहे लोग

February 25, 2025

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मुकाबला हो और पाकिस्तान (Pakistan) की मीडिया खुद की बेइज्जती ना करवाए ऐसा हो नहीं सकता। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के हाई-वोल्टेज लीग मैच (High-voltage league match) में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त पटखनी दे दी। भारत ने ना सिर्फ मुकाबले को जीता, बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) की धुंआधार सेंचुरी ने पाक के अरमानों के एक बार मिट्टी में मिला दिया। अब पाकिस्तानी टीम के फैंस और पाक मीडिया हार को पचा नहीं पा रही है। इस बीच पाक के एक यूट्यूब चैनल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत की जीत को लेकर अजीबोगरीब बातें की जा रही हैं, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।


इस पाकिस्तानी टीवी डिबेट में एक पैनलिस्ट ने दावा किया है कि भारत ने 22 पंडितों को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में काला जादू करने के लिए भेजा था, जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ध्यान भटक गया। वहीं दूसरी पैनलिस्ट ने भी ऐसी ही बिना सिर पैर कि बातें करते नजर आएं। उनके मुताबिक भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इसीलिए इनकार कर दिया क्योंकि उनके ‘पंडितों’ को पाकिस्तान आने की इजाजत नहीं दी जाती।

बातचीत के दौरान पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा, “मैच से एक दिन पहले सात पुजारी जादू करने के लिए मैदान पर आए थे।” बातों-बातों में उन्होंने हार्दिक पांड्या के जादू करने का जिक्र भी कर दिया। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मीडिया ने हार के लिए काले जादू को दोष दे दिया हो। ICC वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने कहा था कि BCCI ने ‘काले जादू’ की मदद से उन्हें हराया था।

Share:

  • नाले में तब्दील हो चुकी थी राइन नदी, मर गईं थीं मछलियां, फिर आया टर्निंग पॉइंट और दिखा ये बदलाव

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । नदियों (Rivers) के साथ कवियों और लेखकों (Poets and writers) और दार्शनिकों (Philosophers) का रोमांस सदियों से चला आ रहा है. फ्रेंच लेखक विक्टर ह्यूगो (French writer Victor Hugo) कहते हैं, “मुझे नदियां बहुत प्रिय हैं, जो विचारों के साथ-साथ सामान भी ले जाती हैं, सभी नदियों में से मुझे राइन (Rhine) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved