img-fluid

शाहरुख के परिवार से आ रहा एक और सुपरस्टार, वीडियो वायरल

February 26, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सभी बच्चे काफी टैलेंटेड (Talented) हैं। सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और उनकी एक्टिंग का कमाल सभी ने देख लिया है। बड़े बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। वहीं अब उनके छोटे बेटे अबराम (Abram) का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सभी काफी इम्प्रेस हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)


अबराम का वीडियो
दरअसल, शाहरुख के फैन क्लब ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अबराम लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का गाना डाय विद अ स्माइल गा रहे हैं। इतना ही नहीं वह गाते हुए गिटार भी बजा रहे हैं। उनके इस टैलेंट को देखकर फैंस भी तारीफ कर रहे हैं।



अबराम को पसंद म्यूजिक
बता दें कि इससे पहले शाहरुख की जवान की को-एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने बताया था कि अबराम को म्यूजिक काफी पसंद है और उनका घर में छोटा स्टूडियो भी है। शाहरुख ने यह बात खुद बताई थी। आलिया ने कहा था कि शाहरुख की मैनेजर ने उनसे कहा कि मैं म्यूजिशियन हूं तो उन्होंने कहा ओह आपको पता है अबराम का घर में छोटा स्टूडियो भी है। उन्हें म्यूजिक पसंद है।

शाहरुख की फिल्में
शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी। वहीं इसके अलावा वह पठान 2 में भी नजर आएंगी जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण होंगी। फिल्म को यश राज फिल्म्स बना रहे हैं। हालांकि अभी फिल्म के लिए डायरेक्टर फाइनल नहीं हुआ है।

Share:

  • शख्स रोहू मछली को शराब पिलाते हुए आया नजर, वीडियो वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स ने की आलोचना

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्रम (Instagram) पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक रोहू मछली (Rohu fish) को शराब (Liquor) पिलाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो पर ऑनलाइन एक गरमागरम बहस छिड़ गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved