img-fluid

शहर में नया ट्रेंड… हर प्रकार के अपराध में महिलाएं भी शामिल, युवतियां भी बन रही हैं हत्यारी

February 26, 2025

इंदौर। शहर में अब एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब हर प्रकार के अपराधों में महिलाएं पकड़ी जा रही हैं। शहर में तीसरी ऐसी हत्या का मामला आया है, जिसमें युवती आरोपी है। पहले शहर में होने वाले अवैध शराब, चेन उड़ाने या फिर चोरी के मामलों में कभी-कभार ही महिलाएं पकड़ी जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि अब महिलाएं हर तरह के अपराध में शामिल हैं। इस साल के दो माह में पुलिस ने ड्रग्स में आधा दर्जन महिलाओं को पकड़ा है, जिनमें एक लेडी डॉन के नाम से कुख्यात थी और डांसर थी। इसके अलावा पुलिस ने दो माह में लसूडिय़ा और तुकोगंज क्षेत्र में हुई दो लूट के मामले में युवतियों को पकड़ा है।

पहले ब्लैकमेलिंग रैकेट चलाने वाली लेडी डॉन पलासिया थाना क्षेत्र से फरार चल रही है। उस पर तीन हजार का इनाम है। इसके अलावा पिछले साल एक धार्मिक स्थल पर पेट्रोल बम फेंकने के मामले में एक युवती पकड़ी गई थी। वहीं फर्जी एडवाइजरी कंपनी के मामले में भी दो युवतियां पकड़ी गईं। इसके अलावा इंदौर में विजयनगर और कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में हुई दो हत्याओं में भी दो युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं।


कल फिर भंवरकुआं थाना क्षेत्र में प्रेमी की हत्या करने वाली युवती पकड़ी गई। वहीं कल ही विजयनगर पुलिस ने पार्लर गर्ल को चोरी में गिरफ्तार कर एक लाख के जेवर बरामद किए हैं। उसने अपने साथी के साथ मिलकर किराए का मकान लेने के बहाने एक महिला पर स्प्रे किया और फिर एक लाख के जेवरात चुराकर फरार हो गई थी। ये मामले बता रहे हैं कि शहर में अब महिलाएं और युवतियां हर तरह के अपराध में शामिल हैं।

Share:

  • अगले दो माह में इंदौर-भोपाल के मास्टर प्लान का प्रारुप होगा प्रकाशित

    Wed Feb 26 , 2025
    विभागीय मंत्री विजयवर्गीय ने किया दावा, फायर एक्ट भी तैयार, जल्द होगा लागू, एफएआर भी तीन से अधिक दिए जाने की इच्छा की जाहिर इंदौर। ग्लोबल समिट में जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर-भोपाल मेट्रो पॉलीटन रीजन के गठन की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, वहीं नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समिट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved