
कराची। अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मिली हार के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम (England team) चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions trophy) से बाहर हो गई है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions trophy) से बाहर होने वाली अब तक की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan and Bangladesh) का टूर्नामेंट से पत्ता साफ हो चुका है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें अभी तक न्यूजीलैंड और इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है, वहीं बचे दो स्पॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है।
अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उन्हें अपने ओपनिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब इंग्लैंड को हराकर उन्होंने खुद को सेमीफाइनल की रेस में जिंदा रखा है। ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। उनका नेट रन रेट -0.990 का है।
सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मुकाबले में हराना होगा। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में जगह बना लेगा क्योंकि उनके खाते में पहले से ही तीन अंक है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया का पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश के चलते धुला था।

एक नजर ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर डालें तो, इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा चुका है। इन दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले दो मैच जीतकर नॉकआउट में एंट्री मारी, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इन दोनों टीमों का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।
ग्रुप-ए के आखिरी दो मैच इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड और पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश है जो सिर्फ अब एक औपचारिक्ता ही है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved