
नई दिल्ली । भाजपा नेता (BJP leader)और पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल(Party spokesperson Jaiveer Shergill) हाल ही में एयर इंडिया पर भड़क(Anger on Air India) गए। कथित तौर पर खराब सर्वेसेज (Bad Services)को लेकर जयवीर शेरगिल ने एयरलाइन को सोशल मीडिया पर जमकर सुनाया है। यहीं नहीं भाजपा प्रवक्ता इतने नाराज हो गए कि उन्होंने तंज कसते हुए यह तक यह दिया कि अगर “सबसे खराब एयरलाइन” के लिए कोई ऑस्कर दिया जाता तो एयर इंडिया हर श्रेणी में जीत जाती। बता दें कि जयवीर शेरगिल पेशे से सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, हालांकि उनके पास निजी पायलट लाइसेंस भी है।
भाजपा नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा, “अगर सबसे खराब एयरलाइन के लिए ऑस्कर के बराबर कोई पुरस्कार होता, तो एयर इंडिया हर श्रेणी में जीतता जैसे कि टूटी सीटें, सबसे खराब स्टाफ, खराब ग्राउंड सपोर्ट स्टाफ, कस्टमर सर्विस को लेकर बेकार सर्विस! एयर इंडिया में सफर करने का अनुभव कभी सही नहीं रहा है, लेकिन आज तो सभी रिकॉर्ड टूट गए!”
If there was an Oscar equivalent for WORST AIRLINES @airindia would win hands down in every category :
> Broken Seats
> Worst Staff
>Pathetic “on Ground” Support Staff
> Give two hoots attitude about customer service !Flying Air India is not a pleasant experience but today…
— Jaiveer Shergill (@JaiveerShergill) February 25, 2025
मामला तूल पकड़ने पर एयरलाइन ने माफी मांगी है। एयरलाइन ने भाजपा नेता की पोस्ट पर जवाब देते हुआ कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने लिखा, “प्रिय शेरगिल, किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया हमें अपना यात्रा विवरण साझा करें। हम आपसे संपर्क करेंगे।” बता दें कि इस घटना से 3 दिन पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसी तरह की शिकायतें की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एयर इंडिया यात्रियों के साथ धोखा कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved