img-fluid

भोपाल-इंदौर में सालों से जमे अफसर हटेंगे

February 27, 2025

भोपाल। प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के लिए इंदौर और भोपाल जहां सबसे पसंदीदा जगह है, वहीं पहली पसंद इंदौर है। अब भोपाल और इंदौर में सालों से जमे अधिकारी पुलिस एवं प्रशासनिक मुखियाओं के रडार आ गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने भोपाल, इंदौर के अलावा अन्य जगह सालों से जमे अधिकारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसी तरह इन दोनों शहरों में वर्षों से जमे प्रशासनिक अधिकारी भी हटाए जाएंगे।

दरअसल इंदौर एवं भोपाल में पटवारी से लेकर आईएएस अधिकारी तक जमे रहना चाहते हैं। इसके अलावा निगम एवं अन्य उपक्रमों में भी कई अधिकारी दोनों शहरों में सालों से जमे हैं। शासन स्तर पर ऐसे अधिकारियों की बाकायदा सूची तैयार की जा रही है, जिसमें राज्य पुलिस सेवा, राजस्व विभाग के अधिकारी ज्यादा हैं। सामान्यत: इंदौर, भोपाल समेत अन्य बड़े जिलों में पटवारी, आरआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर स्तर के सरकारी नुमाइंदे कई सालों से पदस्थ हैं।


पीएचक्यू ने जिलों से बुलाई जानकारी
हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से 10 साल से जमे अधिकारियों की जानकारी बुलाई है। अभी तक पुलिस मुख्यालय लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू या पुलिस मुख्यालय में ही सालों से जमे अधिकारियों को बदल चुका है। अब जिलों में सालों से पदस्थ अधिकारियों को हटाया जाएगा।

Share:

  • दिल्ली : विधानसभा में घुसने को लेकर आतिशी की पुलिसवालों से तीखी बहस, बोली किससे आया है आर्डर?

    Thu Feb 27 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी (Atishi) की आज विधानसभा परिसर में तैनात पुलिकर्मियों (policemen) के साथ तीखी-बहस हो गई. आतिशी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन्हें विधानसभा में प्रवेश क्यों नहीं करने दिया जा रहा है, जिस पर पुलिस की तरफ से जवाब आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved