
जयपुर । कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि अहंकार में चूर सत्ता पक्ष (The Ruling Party full of Ego) लोकतांत्रिक संवाद की संभावनाओं को खत्म कर रहा है (Is Destroying the possibilities of Democratic Dialogue) । राजस्थान में कांग्रेस विधायकों ने आज (गुरुवार) भी कार्यवाही का बहिष्कार किया और सड़क पर समानांतर विधानसभा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया ।
विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, “हमने गतिरोध खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सरकार संवाद के लिए तैयार नहीं है। मैंने खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और संसदीय कार्य मंत्री से बात की, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। सत्ता पक्ष विपक्ष को सदन में बोलने का मौका ही नहीं देना चाहता।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दे भाजपा की प्राथमिकता में नहीं हैं। मैंने खेद प्रकट कर दिया, लेकिन सत्ता पक्ष अपमान करने पर तुला है। अगर अध्यक्ष को मेरी टिप्पणी से आपत्ति थी, तो मैंने माफी भी मांग ली, लेकिन यह मुद्दा अब अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है।” उन्होंने स्पीकर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे “ईगो रखने वाले व्यक्ति हैं।”
धरने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। विधायक घनश्याम मेहर को स्पीकर बनाया गया और सदन की कार्यवाही की नकल करते हुए सरकार से तीखे सवाल किए गए। हंगामे और तंजों के बीच कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की। आज विधानसभा में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट बहस का जवाब देंगी और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं। लेकिन अगर गतिरोध नहीं टूटा, तो यह जवाब कांग्रेस विधायकों की गैर-मौजूदगी में ही दिया जाएगा। यह राजस्थान विधानसभा के इतिहास में एक दुर्लभ स्थिति होगी।
गतिरोध की जड़ में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत की वह टिप्पणी है, जो उन्होंने इंदिरा गांधी पर की थी। इसके बाद से कांग्रेस लगातार सदन में विरोध कर रही है और बहस में शामिल नहीं हो रही। अब सवाल यह है कि सत्ता पक्ष गतिरोध तोड़ने के लिए कोई पहल करेगा या नहीं? क्या कांग्रेस विधानसभा में वापस लौटेगी? और अगर गतिरोध बरकरार रहा तो क्या बजट बहस बिना विपक्ष के ही संपन्न होगी? राजस्थान की राजनीति में इस टकराव का असर लंबे समय तक दिख सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved