img-fluid

चैंपियंस ट्रॉफी: आज ऑस्ट्रेलिया से होगी अफगानिस्तान की भिड़ंत, बारिश बिगाड़ सकती है दोनों टीमों का समीकरण

February 28, 2025

लाहौर। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Afghanistan Vs Australia) के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 10वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम मिल सकती है। बता दें, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) ने नॉटआउट में प्रवेश कर लिया है, मगर ग्रुप-बी से अभी तक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। ग्रुप-बी से इंग्लैंड अभी तक टूर्नामेंट से बाहर हुआ है, वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। आज AFG vs AUS मैच के दौरान लाहौर में बारिश की संभावना है जो दोनों टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है।


अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वेदर अपडेट
AFG vs AUS मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर में खेला जाना है। आज के दिन लाहौर में बारिश होने के 71 प्रतिशत चांसेस है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होना है। लाहौर में सुबर 7 बजे से ही तगड़ी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है हालांकि दोपहर होते-होते थोड़ी धूप भी खिल सकती है। बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है।

क्या होगा अगर अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच धुला तो
अफगानिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मुकाबला धुलने पर दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा। इस 1 पॉइंट की मदद से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा क्योंकि उनके खाते में पहले से ही तीन अंक है। वहीं अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। अगर इंग्लैंड इस मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रहता है तो अफगानिस्तान के चांसेस बन सकते हैं।

AFG vs AUS सेमीफाइनल समीकरण
सिनेरिया सिंपल है, अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हराता है तो वह साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगा। वहीं मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद कंगारुओं को अगले राउंट का टिकट मिल जाएगा। वहीं अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर मैच बारिश की वजह से धुलता है तो अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका वर्सेस इंग्लैंड मैच के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।

Share:

  • बर्फीले पहाड़ पर 10 दिन तक फंसा रहा लड़का, भूख मिटाने के लिए टूथपेस्ट खाया, फिर ऐसे बची जान

    Fri Feb 28 , 2025
    नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media)पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल(viral) होता ही रहता है। यह घटनाएं कभी लोगों को खूब हंसाती है तो कभी हैरत(astonished) में डाल देती हैं। ऐसी ही एक घटना चीन(An incident in China) में हुई। यहां पर एक 18 साल का लड़का उत्तर-पश्चिमी चीन के बर्फीले पहाड़ पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved