
नई दिल्ली । सोशल मीडिया (Social media)पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल(viral) होता ही रहता है। यह घटनाएं कभी लोगों को खूब हंसाती है तो कभी हैरत(astonished) में डाल देती हैं। ऐसी ही एक घटना चीन(An incident in China) में हुई। यहां पर एक 18 साल का लड़का उत्तर-पश्चिमी चीन के बर्फीले पहाड़ पर बिना कोई भोजन के 10 दिनों तक फंसा रहा। 10 दिन बाद जाकर बचाव और राहत दल वहां तक पहुंचा और फिर उसकी जान बचाई जा सकी। इन दस दिनों के दौरान उसका शरीर काफी कमजोर हो गया था। क्योंकि खाने की कमी थी और वहां पर पीने के लिए केवल नदी का पानी था,अपनी भूख को मिटाने के लिए उसने टूथपेस्ट तक खाया।
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल का सन लियांग 8 फरवरी को शानक्सी राज्य के सबसे खतरनाक क्विनलिंग पर्वत पर अकेले चढ़ाई करना शुरू कर देते हैं। यह पर्वत अपने आसामान्य मौसम और ऊबड-खाबड़ चढ़ाई के लिए जानी जाती है। यहां पर कई तरह के जानवर भी देखने को मिलते हैं। लेकिन इन सभी की परवाह न करते हुए लियांग अपनी चढ़ाई जारी रखता है। लेकिन दो दिनों के बाद ही उसका अपने परिवार से संपर्क टूट जाता है। रास्ता भटकते हुए लियांग नदी के किनारे चलना जारी रखता है लेकिन तब भी उसकी यह कोशिश ज्यादा काम नहीं आती क्योंकि एक जगह गिरने से उसका दाहिना हाथ टूट जाता है। इससे वह वहीं पर एक जगह पर पत्तों की मदद से एक अस्थाई बिस्तर बनाता है और कड़कड़ाती ठंड से जूझता हुआ मदद का इंतजार करने लगता है।
इधर परिवार की जब उससे बात नहीं हो पाती है तो वह उसकी खोज करने के लिए स्थानीय बचाव दलों को जानकारी देते हैं। हफ्ते भर की मेहनत के बाद आखिरकार 17 फरवरी को बचाव दल नाटकीय ढंग से उसे ढूंढ़ लेते हैं। बचाव दल के मुताबिक यह लड़का एक खतरनाक पहाड़ी के ऊपर चढ़ाई कर रहा था। इस रास्ते पर पिछले 20 सालों में करीब 50 लोगों की जान चली गई है। इसके खतरों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने 2018 में यहां पर चढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
लेकिन कई चेतावनियों के बावजूद, कुछ साहसी लोग जोखिम उठाना जारी रखते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि लियांग इस खतरनाक क्षेत्र में खो जाने के बाद बचाया जाने वाला पहला व्यक्ति है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved