ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे (Thane, Maharashtra) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने पार्टी के दौरान हुए झगड़े में अपने दोस्त का कान काटकर (Cutting off Ears) खा लिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लीखा ने कहा कि इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मेनन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (2) के तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved