img-fluid

फिल्ममेकर महेश मांजरेकर ने शाहरुख खान को बताया अंडररेटेड एक्टर

February 28, 2025

मुंबई। एक्टर और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) कई बार अपने स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने शाहरुख को अंडररेटेड एक्टर (Shahrukh Khan Underrated actor) बताया है। महेश ने यह भी बोला कि वह उनके लिए फिल्म डायरेक्ट करना चाबते हैं और उनके पास एक अच्छी स्क्रिप्ट भी है उनके लिए।

शाहरुख को लेकर क्या बोले
महेश ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, एक एक्टर है जो काफी अंडररेटेड हैं, लेकिन मुझे लगता है वह शानदार हैं और वो हैं शाहरुख खान। शाहरुख बतौर एक्टर जबरदस्त हैं। वह कैमरे के सामने काफी ईजी होते हैं।



शाहरुख को कैसा रोल देना चाहते हैं
महेश ने आगे कहा, एक फिल्म में मैं चाहता हूं वह एक हत्यारे का किरदार निभाएं। वह जो इकॉनोमिक्स पढ़े हुए हैं और फिर यहां आए। वह हमेशा अच्छे कपड़े पहनते हैं। उन्हें लगता है कि वह बेस्ट हैं क्योंकि वह सब प्लान करके रहते हैं। यह काफी अच्छा रूल है।

बता दें कि महेश ने खुद एक्टिंग में डेब्यू मराठी फिल्म जीवा सखा से की थी। इसके बाद वह मराठी, तेलुगु और कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट की है जिसमें वास्तव और विरुद्ध शामिल है।

ये भी पढ़ें:मन्नत को छोड़ किराये के घर में पूरे परिवार के साथ शिफ्ट होंगे शाहरुख खान
वहीं शाहरुख की बात करें तो वह लास्ट फिल्म डंकी में नजर आए थे जो साल 2024 में रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ बेटी सुहाना खान भी होंगी।

Share:

  • अक्षय कुमार की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों की IMDB रेटिंग

    Fri Feb 28 , 2025
    akchya.jpgमुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। आज हम आपको उनकी टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की आईएमडीबी (IMDB) रेटिंग बता रहे हैं। साल 2018 में आई फिल्म 2.0 ने भारत में 407.05 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved