
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की(President of Ukraine Volodymyr Zelensky) के बीच शांति समझौते(Peace agreements) को लेकर जमकर बहस(Fierce debate) हुई। मीडिया के सामने चल रही इस बहस में वहां मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस भी शामिल रहे। इस पूरे घटना क्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी करके कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति फिलहाल शांति के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का अपमान किया है। वह जब भी शांति समझौता करना चाहें, अमेरिका आ सकते हैं।
सोशल मीडिया साइट्स ट्रुथ सोशल पर जारी किए अपने बयान में ट्रंप ने लिखा,”आज व्हाइट हाउस में मेरे और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच में अच्छी बातचीत हुई। दबाव के साथ हुई इस इस पूरी बातचीत में काफी कुछ सीखने को मिला। यह देखना आश्चर्यजनक है कि बातचीत में भावनाओं के माध्यम से कितना कुछ निकल कर सामने आता है।”
ट्रंप ने जेलेंस्की के ऊपर आरोप लगाया कि जेलेंस्की युद्ध को खत्म नहीं करना चाहते। शांति की दिशा में कदम बढ़ाने की बजाय वह बस अमेरिकी भागीदारी को एक सौदेबाजी के रूप मं देख रहे हैं, जिससे जितना फायदा निकाला जा सके, निकाल लिया जाए। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि जेलेंस्की अमेरिका के माध्यम से शांति समझौते तक जाने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी से उन्हें शांति प्रस्ताव पर सौदेबाजी करने में मदद मिलेगी। लेकिन मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए।
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच में जमकर बहस हुई। ट्रंप ने मीडिया के सामने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने बहुत बात कर ली है। हकीकत यह है कि आप इस युद्ध को नहीं जीत सकते। परिस्थिति आपके पक्ष में नहीं है और अगर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका आपका साथ नहीं देता तो आप ज्यादा दिन युद्ध में नहीं रह सकते। ट्रंप की इस बात पर जेलेंस्की ने कहा कि हम इस युद्ध में अकेले खड़े हुए हैं। ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका ने आपको इस युद्ध में 350 अरब डॉलर की मदद की है। आपको इस बात को लेकर धन्यवाद करना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved