मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति और एनसीपी (NCP) के नेता फहद अहमद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। फहद को पार्टी की यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Youth Wing) नियुक्त किया गया है। एनसीपी (एसपी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “जितेंद्र अहवाड की सिफारिश पर और शरद पवार और सुप्रिया सुले की मंजूरी के बाद, आपको (फहाद अहमद) तत्काल प्रभाव से राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।”
विधानसभा चुनाव में फहद और सना के बीच टक्कर देखने को मिली थी। फहद को 45,963 वोट मिले थे, जबकि जीतने वाली सना को 49,341 वोट मिले। हालांकि, हार के बाद फहद ने रि-काउंटिंग की भी मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अनुशक्ति नगर से फहद पहले 17 राउंड तक आगे चल रहे थे, लेकिन फिर हार गए। उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे।
बता दें कि साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से नवाब मलिक ने चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। तब उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा काटे को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। रामकृष्णा काटे को 52466 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved