img-fluid

स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद बने NCP में यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष

March 01, 2025

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के पति और एनसीपी (NCP) के नेता फहद अहमद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। फहद को पार्टी की यूथ विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Youth Wing) नियुक्त किया गया है। एनसीपी (एसपी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “जितेंद्र अहवाड की सिफारिश पर और शरद पवार और सुप्रिया सुले की मंजूरी के बाद, आपको (फहाद अहमद) तत्काल प्रभाव से राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।”



महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान फहद ने एनसीपी (एसपी) का दामन थामा था। उससे पहले वे समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे। चुनाव में उन्होंने चुनाव भी लड़ा था, लेकिन अजित पवार की एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक से वे हार गए थे। पिछले साल नामांकन खत्म होने से ठीक पहले शरद पवार की पार्टी ने फहद की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। सना मलिक एनसीपी की वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की बेटी हैं।

विधानसभा चुनाव में फहद और सना के बीच टक्कर देखने को मिली थी। फहद को 45,963 वोट मिले थे, जबकि जीतने वाली सना को 49,341 वोट मिले। हालांकि, हार के बाद फहद ने रि-काउंटिंग की भी मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अनुशक्ति नगर से फहद पहले 17 राउंड तक आगे चल रहे थे, लेकिन फिर हार गए। उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे।

बता दें कि साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से नवाब मलिक ने चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। तब उन्होंने शिवसेना के तुकाराम रामकृष्णा काटे को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। रामकृष्णा काटे को 52466 वोट मिले थे और दूसरे नंबर पर रहे थे।

Share:

  • CM मोहन यादव की किसानों को बड़ी सौगात, गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रु. प्रति क्विंटल, 15 मार्च से होगी खरीदी

    Sat Mar 1 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Goverment) ने गेहूं उत्पादक (Wheat Producers) किसानों (Farmers) को बड़ी राहत देते हुए समर्थन मूल्य (Support Price) पर खरीदी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved