
कासरगोड। केरल के कासरगोड में तीन तलाक का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ने दुबई से व्हाट्सएप पर ट्रिपल तलाक दे दिया और सारे रिश्ते तोड़ डाला। जानकारी के अनुसार, कासरगोड में एक परिवार ने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है क्योंकि परिवार की 21 वर्षीय लड़की को गल्फ में मौजूद उसके पति ने व्हाट्सएप मैसेज भेजकर तलाक दे दिया।
केंद्र सरकार देश में ट्रिपल-तलाक रोकने के लिए कानून ला चुकी है। इस कानून के बनने के बाद कासरगोड में इस तरह का ये पहला मामला है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, अनुसार 21 वर्षीय लड़की के पति और उसके परिवार ने दहेज न देने पर लड़की को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। अब उसने व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक कह दिया और बाद में दुबई से उसे फोन किया और तलाक की पेशकश की। परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलत ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved