img-fluid

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 59028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

March 01, 2025


पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को 59028 विशिष्ट शिक्षकों को (To 59028 Special Teachers) नियुक्ति पत्र प्रदान किए (Provided Appointment Letters) । इसके तहत 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने नीलम कुमारी, रुस्तम अली, नीलू राय, अच्युत कुमार तथा दीपक कुमार तिवारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किये ।


इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि आप बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहें। जब हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए। शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2006-07 से पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद वर्ष 2023 के बाद से सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा ली, जिसमें 28 हजार नियोजित शिक्षक भी उत्तीर्ण कर सरकारी शिक्षक बने।

उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए जब अलग से परीक्षा का निर्णय लिया गया तब से दो सक्षमता परीक्षा में 2.53 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए, जिनकी सरकारी शिक्षक के रूप में बहाली हो गई है। अब मात्र 86 हजार नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं, जो परीक्षा उत्तीर्ण कर जल्द ही सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे। यहां 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, शेष लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 66,800 शिक्षक तथा 42,918 प्रधानाध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। अब बिहार में सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5.80 लाख से ज्यादा हो गई है। हम लोगों ने शुरू से ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ रही हैं। शिक्षक के रूप में बड़ी संख्या में महिलाएं बहाल हुई हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से भी शिक्षण कार्य पर निरंतर निगरानी रखने की बात कही। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

Share:

  • अब बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है नीतीश सरकार - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Sat Mar 1 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि अब नीतीश सरकार (Now Nitish Government) बिहारवासियों पर (On the people of Bihar) बोझ बन चुकी है (Has become a Burden) । बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को नीतीश कुमार की सरकार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved